Kadak Baat : सरकार बनने से पहले Nitish—Chirag ने कर दिया खेला, टेंशन में आ गई Modi-Shah
नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। बहुमत के पार 293 का आंकड़ा छू लिया है। लेकिन अभी भी रास्तें में मुश्किलें बहुत है।और ये मुश्किलें कोई और नहीं बल्कि मोदी के अपने सहयोगी दल ही कर रहे हैं।
Modi : Modi तीसरी बार सत्ता के सिंहासन पर बैठने वाले हैं। लेकिन रास्ते में उनके अपनों ने ही कांटे बिछा दिए हैं ।अभी तक नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर ही माथापच्ची चल रही थी । लेकिन अब चिराग बाबू भी मोदी की राह कठिन करने में जुट गए हैं। ये वही चिराग पासवान ने जिन्होने जीत के तुरंत बाद NDA को समर्थन देने का जोरो शोरों से वादा किया। लेकिन उनके वादों के पीछे भी बड़ा खेल रहा ।चिराग तो मानों नीतीश और चंद्रबाबू नायडू से भी दो कदम आगे निकले।
दरअसल चंद्रबाबू नायडू सरकार को समर्थन देने के बाद मांग रख रहे हैं । कि उन्हें 3 से 4 सांसदों पर एक मंत्री पद दिया जाए ।इसके साथ ही खबर है कि वो लोकसभा स्पीकर का पद भी मांग रहे हैं। यानी की TDP के 16 सांसद हैं तो उन्हें 4 मंत्री पद चाहिए । और तो और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के साथ साथ मुस्लिम आरक्षण की बात भी कह रहे हैं । खैर उनकी मांगों पर बीजेपी ने सहमति नहीं जताई है ।
ऐसे में अब आते हैं नीतीश कुमार पर। तो नीतीश कुमार भी तीन से चार मंत्रीमंडल मांग रहे हैं। और इसके साथ मांग रख रहे हैं कि अग्निवीर योजना में बदलाव किया जाए, UCC को लागू करने में विचार किया जाए, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। अब बीजेपी ने साफ कर दिया है कि चाहे कुछ हो जाए। वो जो सही होगा। उसपर विचार किया जाएगा । लेकिन बीजेपी जेडीयू और TDP की मांगों के आगे झुकेगी नहीं। खैर अभी तक मामला यहीं फंसा हुआ था। लेकिन अब नया खेल करने के लिए। मोदी की टेंशन बढ़ाने के लिए चिराग पासवान भी मैदान में कूद आए हैं।
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी 5 सीटें जीती है। अब ऐसे में चिराग पासवान ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए कह ना सिर्फ दो मंत्री मंडलों की मांग कर दी है। बल्कि मंत्रालय भी ऐसे मांगे है। जिनके बारे में सुनकर खुद मोदी शाह हैरान है। साथ ही साथ चिराग पासवान अग्निवीर योजना में बदलाव की मांग भी उठा रहे है । जो बाते नीतीश कर रहे हैं वही चिराग भी दोहरा रहे हैं। अभी तक नीतीश से चिराग की बनती नहीं था ।लेकिन जीतने के बाद खुद चिराग नीतीश से मिलने पहुंचे। और तस्वीर ही अचानक बदल गई ।अब ऐसे में अब मांझी ने भी नई मांग कर सियासी गलियारों में हचलच बढ़ा दी है ।
तो चलिए ये बताते है कि JDU, TDP, और चिराग पासवान की पार्टी बीजेपी के साथ रहती है तो क्या स्थिति बनती है । दरअसल बीजेपी के पास 240 सीटें है। TDP के 16 सांसद हैं। जेडीयू के पास 12 सांसद हैं । चिराग पासवान के पास 5 सांसद हैं और जीतन राम मांझी के पास 1 सांसद है ।सभी दलों को मिलाकर NDA 993 का आंकड़ा छू पाए हैं। तो ऐसे में अब सभी दलों ने मोदी पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है ।लेकिन मोदी ब्लैकमेलिंग से बाहर निलकर सरकार चलाना चाहता है। तो वो फिलहाल तो सभी को मनाने की कोशिश करेंगे ।कोशिश यही रहेगी की सरकार ठीक तरीके से चल पाए। तो ऐसे अगर