Kadak Baat : बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिल्ली में रोहिंग्याओं के खेल को किया बेनक़ाब, फंसी AAP !
Kadak Baat : दिल्ली में शराब घोटाला, जल विभाग में घोटाला, मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला, सीएम हाउस में घोटाला, घोटालों की लिस्ट गिनते गिनते थक जाएंगे लेकिन आम आदमी पार्टी के काले कारनामे खत्म नहीं होंगे लेकिन इस बीच यूपी के ग़ाज़ियाबाद से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केजरीवाल सरकार को लेकर एक और ऐसा खुलासा कर दिया है। जिससे आम आदमी पार्टी में कोहराम मच गया है क्योंकि योगी के विधायक ने फर्ज़ी वोटरों को लेकर कैसे दिल्ली में खेल खेला जा रहा है। इसका काला राज खोलकर केजरीवाल की कुर्सी को हिलाकर रख दिया है।
बीजेपी विधायक की तरफ से दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में रोहिंग्या घुसपैठियों को ना सिर्फ शरण दी जा रही है बल्कि उनके फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाकर उन्हें दिल्ली का वोटर बनाया जा रहा है..ताकी वोटबैंक तैयार रहे। चौंकाने वाली बात तो ये है कि आप सरकार रोहिंग्याओं को फ़्री बिजली पानी तक मुहैया करवा रही है.. जो देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा हो रहे है और उससे भी ख़तरनाक तो केजरीवाल सरकार है जो इन्हें वोटर बनाकर शरण दे रही है। इसी वजह से नंद किशोर गुर्जर ने दिल्ली में राज्यपाल शासन तक लगाने की मांग कर डाली। बीजेपी ने अब दिल्ली में केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा संभाल खोल दिया है। बीजेपी का साफ़ साफ़ कहना है कि जो केजरीवाल अन्ना हज़ारे को धोखा देकर आगे बढ़ सकते हैं। भला वो केजरीवाल कैसे जनता को सगे हो सकते हैं क्योंकि केजरीवाल जब सत्ता में आए तो जनता के बीच पहुँचकर वादा करते हैं। वीआईपी कल्चर नहीं लेंगे ना गाड़ी लेंगे, ना बांग्ला लेंगे, आज उन्हीं केजरीवाल को देख लीजिए। सत्ता पाते ही सरकारी बंगले को आलीशान महल बनाा दिया। गाड़ियों को लाइन लग गई, तो एक बात कहना ग़लत नहीं होगा कि केजरीवाल की करनी और कथनी में बहुत फ़र्क़ है और इसी फर्क की वजह से आज सीएम साहब सलाख़ों के पीछे बैठे हैं।
खैर अब केजरीवाल की झूठ की राजनीति उन्हें ले डूबी है.. सीएम साहब अब ना घर के रहे हैं ना बाहर के शराब घोटाले ने पूरी पार्टी को तबाह कर दिया है।एक एक कर आप नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं जो बचे हैं उनपर घोटाले की जाँच बैठी हुई है। हालात बता रहे हैं कि चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ी तबाही हाथ लग सकती है।