Advertisement

Yogi को हटाकर Brijesh Pathak बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री , Akhilesh के दावे से यूपी में मचा हड़कंप

हाथरस कांड पर अखिलेश यादव ने सियासत शुरू कर दी है। योगी आदित्यनाथ और ब्रजेश पाठक को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे कोहराम मच गया है।
Yogi को हटाकर Brijesh Pathak बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री , Akhilesh के दावे से यूपी में मचा हड़कंप
 CM Yogi  हाथरस कांड वाले बाबा पर सियासत गर्माती जा रही है जहां एक तरफ CM Yogi ने मौत वाले सत्संग के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। बाबा की साम्राज्य पर एक्शन ले रहे हैं। दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने ऐसी हरकत कर डाली है। जिससे योगी आदित्यनाथ का गुस्सा सातवें आसमान पर है। दरअसल जबसे अखिलेश यादव की सत्संग वाले बाबा के साथ फोटो वायरल हुई है। लोग अखिलेश यादव को घेर रहे हैं। तबसे अखिलेश यादव ने इस हादसे को लेकर योगी सरकार के खिलाफ बौखलाना शुरू कर दिया है । ऐसा दावा कर दिया है कि यूपी सरकार में भी हड़कंप मच गया है। 



तो अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक योगी आदित्यनाथ को हटाने की कोशिश में है। और खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इसलिए उनका ध्यान यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर नहीं है। अखिलेश यादव के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में तहलका मचा दिया है। इसी के साथ अखिलेश यादव ने आगे दावा किया कि इस हादसे में कोई साजिश नहीं है। हालांकि जब पत्रकारों ने राम गोपाल यादव के बारे में अखिलेश से सवाल किया। पूछा कि वो कह रहे हैं हादसा है और हादसे तो होते ही रहते हैं। इतना सुनते ही अखिलेश यादव सकपका गए। जवाब देने के बजाए ।उलटा पत्रकार पर ही भड़क गए। पत्रकार को बीजेपी का एजेंट बताने बैठ गए। 

अखिलेश यादव का बाबा से क्या कनेक्शन है जनाब इस बात को नहीं बता पा रहे हैं। क्यों बाबा के समर्थन में बयान दे रहे हैं। क्योंकि उनके नेता बाबा के मसीहा बन रहे हैं।इस बात पर कोई सफाई अखिलेश यादव के पास नहीं है। बस माइक के पास आए। और योगी सरकार को ही कोसने बैठ गए। जबकि योगी सरकार बाबा के खिलाफ हर जरूरतमंद एक्शन ले रही है। ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। लेकिन अखिलेश को हादसे पर भी राजनीति की पड़ी है। अखिलेश तो अखिलेश उनकी पार्टी के नेता और भी ज्यादा महानता दिखा रहे हैं। राम गोपाल यादव ने तो इस हादसे पर दुख जताने के बाद विवादित बयान देते हुए ये कह दिया कि हादसे हैं और हादसे से होते ही रहते हैं। 

खैर अब बीजेपी ने हाथरस कांड पर अखिलेश और सपा नेताओं की घिनौनी राजनीति पर चारों तरफ से घेर लिया है।
Advertisement

Related articles

Advertisement