Kejriwal के बेडरूम में मिला CCTV, सौरभ के खुलासे से भाग खड़े हुए CM! ।Kadak Baat।
केजरीवाल के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि जिस ड्रॉइंग रूम में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की बात कही गई है वहां सीसीटीवी फुटेज नहीं लगा है जबकि केजरीवाल के बेडरुम में सीसीटीवी लगा है
पीए विभव कुमार की गुंडागर्दी का मामला केजरीवाल के गले की फांस बनता जा रहा है । क्योंकि दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से ऐसे ऐसे सबूत इकट्ठा कर लिए हैं । जो केजरीवाल के लिए भी आफत बनने वाले हैं । दूसरी तरफ पुलिस विभव को मुंबई ले जाने की तैयारी कर रही है क्योंकि आरोप है कि विभव ने मुंबई में ही अपने फोन का डेटा ट्रांसफर कर फोन फॉर्मेट किया था । अब दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बीच केजरीवाल के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ऐसा खुलासा कर दिया है । जिससे आम आदमी पार्टी भी हैरान हो गई है । केजरीवाल की नींद ही उड़ गई है । दरअसल स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में सीसीटीवी फुटेज सबसे अहम मानी जा रही है। स्वाति मालीवाल का कहना है कि ड्रॉइंग रूम के CCTV फुटेज से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी ।
जोश जोश में सौरभ भारद्वाज होश ही खो बैठे ।वो सीएम के बारे में क्या क्या बोल रहे उन्हें भी शायद अंदाजा नहीं रहा ।और छूटते ही आगे दावा किया है कि सीएम के बेडरूम में प्राइवेट सीसीटीवी कैमरे लगे हैं ।और उनका फुटेज भी दिल्ली पुलिस ले गई है। बेडरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि "सीएम के घर के अंदर का जो हिस्सा है, डाइनिंग रूम है, उनका बेडरूम है, अब माहौल ही ऐसा कि कोई नौकर-वौकर ही कुछ रख ना दे, कुछ चीज निकाल ली जाए। एहतियात के तौर पर उन्होंने प्राइवेट सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। उनका घटना से कोई लेना देना नहीं है। वो सीसीटीवी कैमरा भी दिल्ली पुलिस ले जा चुकी है। बदतमीजी है कि एक मुख्यमंत्री के प्राइवेसी के अंदर दिखाएंगे कि हम आपके बेडरूम का भी सीसीटीवी ले जाएंगे, जबकि उनको पता है कि वहां कोई घटना नहीं हुई। चलिए आप वह भी ले जाइए लेकिन झूठ ना फैलाइए कि सीसीटीवी गायब हो गए, पेन ड्राइव खाली निकली, डीवीआर नहीं मिली।
हैरानी की बात तो ये है कि जहां लोग आते जाते हैं ।किसी घटना के घटित होने की आशंका रहती है । वहां सीएम साहब ने सीसीटीवी नहीं लगवाए। और अपने बेडरुम में सीसीटीवी लगवाकर आखिर केजरीवाल क्या करना चाहते हैं ।अब सवाल तो यही है कि बेडरूम में क्यों सीसीटीवी लगवाए गए हैं ।खैर ड्राइंड रुम में सीसीटीवी ना होने की नौटंकी तो इसलिए की जा रही है।ताकी स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को छुपाया जा सके।और अपने गुंडागर्दी दिखाने वाले पीए को बचाया जा सके । क्योंकि पता है ।पीए का राज बाहर आया ।तो ना सिर्फ केजरीवाल फंसेगे ।बल्कि कई और नेता भी लपेटे में आ जाएंगे । क्योंकि अभी इस मारपीट की असली सच्चाई सामने नहीं आई है।लेकिन पुलिस ने भी एक एक चीज की गहनता से तालाशी शुरु कर दी है। जल्द पूरे खेल का पर्दाफाश होगा । और विभव कुमार भी पुलिस के आगे मुंह खोलेगा । बीजेपी भी लगातार दावे कर रही है कि विभव बहुत कुछ छुपा रहा है । और केजरीवाल स्वाति को छोड़कर उसे बचाने की कोशिश में लगे हैं। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है।इसी वजह से अब बीजेपी ने चारों तऱफ से केजरीवाल को घेर लिया है ।
विभव कुमार पर हो रहे एक के बाद एक खुलासे से केजरीवाल के लिए मुसीबत खड़े कर रहे हैं। अब जल्द ही दिल्ली पुलिस केजरीवाल के पास पहुंच सकती है। उसने पूछताछ कर सकती है ।क्योंकि स्वाति मालीवाल का आरोप है कि जब विभव ने उनके साथ मारपीट की ।तब केजरीवाल अपने बेडरूम में ही मौजूद थे ।और निकलकर बाहर नहीं आए । तो शायद इसी वजह से दिल्ली पुलिस सीसीटीवी लेकर गई है ।और आगे सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई हो सकती है।