मोदी के हनुमान चिराग़ पासवान के बयान से दिल्ली तक कोहराम, बोले- ‘मंत्री पद को मार देंगे लात..’
ख़ुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग़ पासवान अब उनके विरोधी बनते दिखाए दे रहे हैं। चिराग़ पासवान के अब मंत्री मद को लात मारने की बात कही है दरअसल आरक्षण पर बात करते हुए चिराग़ पासवान ने कहा कि अगर उनके समाज की अनदेखी की गई तो वो मंत्री पद छोड़ने में वक़्त नहीं लगाएँगे।