CM Pushkar Singh Dhami की बिजली को लेकर उत्तराखंड को बड़ी सौग़ात, हर महीने सरकार देगी 50% की सब्सिडी
गावों के लिए सीएम धामी की बड़ी घोषणा
इसी के साथ मुख्यमंत्री धामी ने ऊर्जा निगम की गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में केंद्र-पोषित पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के अंतर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों की स्थापना की। एशियाई विकास बैंक के ज़रिए बाह्म सहायतित देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की बिजली लाइनों को भूमिगत किए जाने वाले कामों की शुरुआत भी की। इसी के साथ, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ा कदम उठाया है। स्वच्छता को लेकर धामी सरकार एक्शन मोड़ में आगे है, जिसको लेकर घरों से कूड़ा उठान ना होने, आसपास कचरे के ढेर की समस्या से जूझ रहे प्रदेश के 95 विकासखंडों के 7674 गांवों में सरकार अगले महीने में कूड़ा उठाने के प्रबंध करने का काम शुरू करने जा रही है।
प्रदेश के 9 हजार गांवों में कचरा प्रबंधन का काम शुरू हो चुका है। मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांवों में कूड़ा प्रबंधन का काम शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम धामी प्रदेश की बेहतरी के लिए हर स्तर पर तेज़ी से काम कर रहे हैं। मैदानों से लेकर पहाड़ों तक विकास बोल रहा है, और यही वजह है कि लोग सीएम धामी की नीतियों और काम करने के अंदाज के क़ायल हो गए हैं।