वक्फ बोर्ड पर पहली बार बोले सीएम योगी, कहा- वक़्फ़ के नाम पर जमीन कब्जाने वालों से एक एक इंच वापस लेंगे
पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ वक़्फ़ बोर्ड के ख़िलाफ़ खुलकर बोले हैं.. और कहा कि वक़्फ़ बोर्ड के ज़रिए जितने भी लोग अवैध क़ब्ज़ा कर रहे हैं सबको सबक़ सिखाया जाएगा। सीएम योगी ने कहा हमारी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और एक-एक इंच जमीन की जांच करा रही है, जिन लोगों ने वक्फ के नाम पर जमीन कब्जाई है, उनसे जमीन वापस ली जाएगी और गरीबों के लिए आवास, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनाए जाएंगे।कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं अधिक पुरानी है। सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से भी ऊंची और समुद्र से भी गहरी है। इसकी तुलना किसी मत या मजहब से नहीं की जा सकती है।