Congress ने एक झटके में Kejriwal को सिखाया सबक, AAP के साथ दिल्ली में ‘खेला’!।Kadak Baat।
स्वाति मालीवाल के पिटाई कांड पर केजरीवाल बुरे फंस गए हैं ।क्योंकि प्रियंका गांधी के बाद संदीप दीक्षित ने भी इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा है।
चंद दिनों की जमानत पर बाहर आए केजरीवाल का सारा सियासी खेल बिगड़ गया है ।सीएम साहब स्वाति मालिवाल पिटाई कांड में इतने बुरे फंसे हैं ।कि चारों तरफ से उनकी थू-थू हो रही है । ऐसे में अब उस वक्त केजरीवाल की और हालत खराब हो गई जब कांग्रेस ने भरे मंच से सीएम साहब की धज्जियां उड़ा डाली । जो कांग्रेस अभी तक गठबंधन का वादा कर केजरीवाल के साथ चुनावी खेल खेल रही थी ।आज उस कांग्रेस के नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है ।और वो दिन केजरीवाल को याद दिलाया है ।जब निर्भया कांड के बाद केजरीवाल घर से बाहर तक कांग्रेस को घसीट रहे थे ।शीला दीक्षित पर सवाल उठा रहे थे । आज समय का पहिया ऐसा घूमा कि जिस जगह पहले केजरीवाल खड़े होकर कांग्रेस के खिलाफ चिल्ला रहे थे । आज उसी जगह खड़े होकर कांग्रेसियों ने गठबंधन भूल केजरीवाल की अकल ठिकाने लगा दी है ।प्रियंका गांधी के बाद संदीप दीक्षित मैदान में क्या कुछ कहा सुन ही लीजिए।
सिर्फ संदीप दीक्षित ही नहीं ।बल्कि प्रियंका गांधी ने भी स्वाति मालीवाल का मुद्दा उठते ही आम आदमी पार्टी पर सवाल उठा दिए।और खुले शब्दों में कहा वो स्वाति मालीवाल के सपोर्ट में खड़ी है ।
ये बयान तो सिर्फ ट्रेलर थे । केजरीवाल की बेइज्जती की असली तस्वीर तो तब देखने को मिली जब दिल्ली में कांग्रेस की मेगा रैली हुई । लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल को ही उस रैली में आमंत्रित नहीं किया गया । यानी राहुल गांधी ने भी केजरीवाल से दूरी बनाना शुरू कर दिया है ।वैसे भी कांग्रेस वो दिन भूली नहीं है जब केजरीवाल ने निर्भया कांड को लेकर दिल्ली में बवाल किया ।और कांग्रेस की सरकार तक को कठघरे में ला दिया था ।निर्भया कांड के बाद चुनाव हुए । सत्ता में केजरीवाल आए ।सीएम साहब ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में मार्शल तैनात तक तैनात कर दिए । लेकिन आज देखिये ये वही केजरीवाल हैं जिनके घर पर सुरक्षाकर्मियों की फौज तैनात है । उन्ही के सामने एक महिला सांसद वो भी उन्ही की पार्टी की । वो पिटती रही.. सीएम साहब अपने कमरे में बैठे रहे ।लेकिन ना सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया ।ना महिला को गुंडागर्दी दिखा रहे केजरीवाल के पीए को कोई रोक पाया ।अब सवाल तो यही है कि जो केजरीवाल महिला सुरक्षा की ठोक ठोक कर नौटंकी करते थे ।मार्शल तैनात करते थे ।वो क्योॆ स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर चुप है ।चुप तो छोड़िए जनाब तो उलटा स्वाति मालीवाल के खिलाफ और पीए के साथ और खड़े हो । पीए की गिरफ्तारी होते ही अपनी फौज को लेकर पहले आप दफ्तर में विरोध के लिए पहुंचे और फिर बीजेपी दफ्तर के बवाल नौटंकी ऐसे दिखाई ।जैसे पीए बिलकुल पाक साफ था। केजरीवाल के इसी दोहरे रवैये की वजह से कांग्रेस के तमाम नेता उनके खिलाफ उतर आए हैं ।ना सिर्फ प्रियंका गांधी ने केजरीवाल का विरोध किया है ।बल्कि स्वाति मालीवाल के पक्ष में संदीप दीक्षित भी उतर आए हैं ।और ऐसा बदला लिया है ।आप नेताओं के होश ही उड़ गए हैं ।इसी मुद्दे पर अब बीजेपी ने भी केजरीवाल को घेर लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केजरीवाल को आईना दिखाते हुए तंज कसा है ।
केजरीवाल स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर घर से लेकर बाहर तक फंस चुके हैं। ना सिर्फ नेता ।बल्कि जनता तक सवाल पूछ रही हैं ।क्योंकि अभी तक केजरीवाल चुप थे। लेकिन जब मुंह खोला तो स्वाति मालीवाल का साथ ना देकर पीए के साथ ही खड़े पाए। और केजरीवाल की इस हरकत ने आम आदमी पार्टी को और ज्यादा डुबा दिया है।