Advertisement

Kadak baat : Atishi के झूठ पर कोर्ट ने जारी कर दिया नोटिस, AAP में मच गया बवाल

दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी की मंत्री Atish को मानहानि केस में 29 जून को पेशी के लिए तलब किया है। आतिशी पर बीजेपी ने झूठे खरीब फरोख्त के आरोप लगाने पर केस करवाया था ।
Kadak baat : Atishi के झूठ पर कोर्ट ने जारी कर दिया नोटिस, AAP में मच गया बवाल
Kadak baat : एक कहावत है कंगाली में आटा गीला। और ये हाल इस वक्त आम आदमी पार्टी के नेताओं का हो गया है । एक तरफ शराब घोटाले में पूरी पार्टी तबाह हो रही है। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने खदेड़ दिया है । तो दूसरी तरफ आप नेताओं की फिसली जुबान पार्टी के लिए आफत बन रही है। इस बार केजरीवाल की मंत्री आतिशी के बड़बोलेपन ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी बुरी तरह फंसा दिया है। दरअसल कोर्ट ने Atishi के खिलाफ झूठ फैलाने पर ऐसा हंटर चलाया। पूरी पार्टी में बवाल ही खड़ा हो गया। कोर्ट ने आतिशी को पेशी के लिए बुलावा भेज दिया है।और ये बुलावा बीजेपी नेता की शिकायत पर भेजा गया है। जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।दरअसल  





आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है ।
आतिशी के उन आरोपों पर संज्ञान लिया गया है जिसमें उन्होंने बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए थे।
दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कोर्ट में आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस किया था।
30 अप्रैल को बीजेपी ने मानहानि का केस दर्ज करवाया था।
कोर्ट ने शिकायतकर्ता का स्टेटमेंट दर्ज कर लिया है।


शिकायत में बीजेपी नेता प्रवीण शंकर ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर झूठे आरोप लगाए कि वो आप के नेताओं को खरीदने की कोशिश कर रही है। और इन गलत दावों को साबित करने के लिए कोई भी सबूत पेश करने में विफल रहे ।कोर्ट में बीजेपी नेता प्रवीण कपूर ने अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया जिसमें आप सुप्रीमों ने आरोप लगया था कि बीजेपी ने 7 आप विधायकों से संपर्क किया था और पाला बदलने के लिए 25 करोड़ की पेशकश कर रही थी। इसके साथ ही बीजेपी ने आतिशी के दावे का भी हवाला दिया कि उन्हें अपने राजनीतिक करियर को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था। ये बात सच है कि आतिशी की और से चिल्ला चिल्ला कर माहौल बनाया गया था आरोप लगाया गया था कि बीजेपी आप नेताओं को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें ed गिरफ्तार कर लगी।


आतिशी ने ना सबूत दिखाए।  ना गवाहों के नाम बताए। बस कैमरे पऱ आई। बीजेपी के खिलाफ बोलते बोलते जोश में होश ही खो बैठी। आप नेताओं की खरीद फरोख्त के आरोप लगा दिए।  केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले आतिशी की ये जुबान फिसली थी। मेडम साहिब माइक के सामने आई तो बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप मंढने बैठ गई। लेकिन कौन उन्हें कॉल कर रहा था। कौन विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहा था। उसका नाम पता इन्हें भी मालूम नहीं। बस हवा में तीर छोड़े जा रही थी।इसी झूठ की वजह से आतिशी पहले ही दिल्ली पुलिस की रडार पर भी आई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में ना सिर्फ केजरीवाल को बल्कि आतिशी को भी नोटिस जारी कर तलब किया था। खैर अब कोर्ट तक मामला पहुंचा है । पेशी के लिए 29 जून को बुलावा आ गया तो आतिशी को जवाब भी देना होगा।


अब सबूत भी पेश करने होंगे । गवाह भी बताने होंगे। लेकिन एक बात तो साफ है जब भी कोई भी आप नेता शराब घोटाले में गिरफ्तार होने वाला होता था। तभी ये लोग बीजेपी पर नए नए आरोप लगाने बैठ जाते हैं। और ये फिसली जुबान ही आज आम आदमी पार्टी के लिए काल बन रही है। अब देखने वाली बात तो ये होगी कि आतिशी क्या सबूत कोर्ट में पेश कर पाती है।  फिलहाल तो अपनी याचिका पर बीजेपी नेता ने आतिशी से टीवी सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी वापस लेने की मांग की है। और माफी की मांग की है। अगर आतिशी माफी नहीं मांगती है। अपने बयान वापस नहीं लेती है । तो फिर कोर्ट आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा। और जो कुछ वक्त पहले राहुल गांधी का हाल हुआ था ।वही हाल केजरीवाल और आतिशी का भी हो सकता है । अब इस मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को चारों तरफ से घेर लिया है।
Advertisement

Related articles

Advertisement