DNA टेस्ट से खुला Nawab Singh का घिनौना राज, अब भाई नीलू की तलाश में जुटी पुलिस
नवाब सिंह यादव के DNA टेस्ट में पीड़िता के साथ रेप की पुष्टी हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिआ है अब पुलिस नवाब सिंह के भाई नीलू की तलाश में छापेमारी कर रही है। क्योंकि उनसे इस केस को दबाने की लाख कोशिश की थी।
कन्नौज रेप कांड में DNA रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन में जुट गई है। क्योंकि सपा नेता रहे Nawab Singh Yadav ने कितनी दरिंदगी के साथ इस लड़की को अपना शिकार बनाया। इसका काला चिट्ठा एक रिपोर्ट में खुल गया है। और उन नेताओं के मुंह पर भी तमाचा पड़ गया है कि जो नवाब सिंह के पकड़े जाने पर सियासी रोटियां सेककर योगी सरकार पर सवाल उठा रहे थे। खासकर अखिलेश यादव। जो बार बार DNA टेस्ट की मांग कर रहे थे। लेकिन जैसे ही नवाब सिंह का DNA टेस्ट आया। अखिलेश जैसे नेता मुंह छुपाकर भाग गए। इसी बीच अब इस केस में एक और संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू हो गई है।
दरअसल कन्नौज में रेप केस में पहले नवाब सिंह को धरा गया। फिर लड़की की बुआ पकड़ी गई और अब नवाब के भाई नीलू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है उस पर बुआ को प्रलोभन देने का आरोप है। इन लोगों ने मिलकर साजिश के तार बुने। और नाबालिग लड़की को नवाब सिंह को सौंप दिया। खैर अब पुलिस रिपोर्ट आने के बाद एक एक की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी कर रही है। क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस केस के सामने आने बाद बेहद गुस्से में है। अब एक एक आरोपी का सख्ती से हिसाब किताब किया जाएगा।
बता दें कि 11 अगस्त की रात डेढ बजे पुलिस को लड़की ने फोन पर मामले की जानकारी दी। शिकायत मिलते ही पुलिस चंदन सिंह डिग्री कॉलेज पहुंची। जहां से में नवाब सिंह आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया। उस वक्त पीड़िता की बुआ भी नवाब सिंह के पास ही मौजूद थी। हालांकि पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। क्योंकि वो पुलिस को ही बरगला रही थी। मामले को रफादफा करने की कोशिश में जुटी थी ।लेकिन जब पीड़िता के माता पिता आगे आए ना सिर्फ बुआ का काला चिट्ठा खोला। बल्कि नवाब पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल करवाया गया । रेप की पुष्टी होते की नवाब सिंह पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस केस को राजनीतिक बताते हुए अलग एंगल देने की कोशिश की गई । अखिलेश यादव ने DNA टेस्ट की मांग भी कर डाली।
अखिलेश यादव के मांग उठाते ही एक्शन में आई पुलिस ने DNA टेस्ट करवाया। और सारा सच बाहर आ गया । अब समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर चुप्पी साधकर बैठ गई है। वहीं दूसरी तरफ अब नवाब सिंह के भाई की कमर तोड़ने की तैयारी चल रही है। क्योंकि पीड़िता की बुआ में पूछताछ में खुलासा किया था कि पीड़िता के मेडिकल के दौरान नवाब के भाई नीलू ने उसे दो लाख का प्रलोभन देकर कुछ लोगों के नाम बताने को कहा था। इसलिए अब ।
21 अगस्त को बुआ के कबूलनामे के बाद पुलिस ने नीलू की तलाश शुरू कर दी है।
नीलू नवाब सिंह का भाई है और वो केस इस दबाने की कोशिश में लगा था।
नीलू की तलाश में कई जगह छापेमारी की गई, करीबियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने नीलू पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है।
खैर इस केस में जितने भी लोग शामिल है। सबके ढूंढ ढूंढकर बाहर निकाला जाएगा। सबके हिसाब किताब की तैयारी चल रही है। क्योंकि सीएम योगी यूपी में बेटियों के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर काफी गुस्से में आ गए हैं। इसलिए अब कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।