Supreme Court में भड़क गई ED, एक झटके में Kejriwal का बिगड़ गया खेल !।Kadak Baat।
सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। जिसपर ईडी ने केजरीवाल के चुनावी कैंपेन का विरोध किया ।
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल फंसते नजर आ रहे हैं ।क्योंकि इस बार ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में ऐसा खेल किया ।आम आदमी पार्टी में हड़कंप ही मच गया। दरअसल इस बार कोर्ट में "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई । जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने मामले पर सुनवाई की ।केजरीवाल के वकील ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया, रिमांड को भी गलत बताया"।
केजरीवाल के वकील की सारी दलीलें सुनने के बाद ईडी के वकील ने बोलना शुरू किया तो सीएम साहब की टोली के पसीने ही छूट गए ईडी के वकील ने कहा
केजरीवाल की गिरफ्तारी में किसी भी प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं हुआ है। इस दौरान ईडी ने केजरीवाल के चुनावी कैंपेन औऱ चुनावी बयानबाजी पर भी गुस्सा जाहिर किया। और केजरीवाल के चुनावी बयानों की जिक्र करते हुए ईडी ने कहा कि " दिल्ली सीएम की याचिका सुनवाई योग्य ही नहीं है ।केजरीवाल अपनी सभाओं में कह रहे हैं कि अगर लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे. तो वो दो जून को जेल नहीं जाएंगे "।
ईडी ने ना सिर्फ कोर्ट से केजरीवाल को जल्द सरेंडर करने के लिए कहने की बात की। बल्कि केजरीवाल के चुनावी भाषणों पर रोक की मांग भी की ।लेकिन फिलहाल कोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि उन्होंने केजरीवाल को सरेंडर के लिए तारीख दी है और उन्हें उसी दिन सरेंडर भी करना होगा । ईडी ने भरपूर तरीके से याचिका का विरोध किया। और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता ने सिस्टम को तमाचा मारा है, वो अपने आप को वीआईपी समझते हैं, लेकिन हम बाकी लोगों की तरह ही देखते हैं । देखिए जेल से बाहर जाकर पहले ही दिन उन्होंने क्या कहा है, जबकि कोर्ट ने साफ कहा था कि वह इस केस के बारे में नहीं बोलेंगे । खैर ईडी ने अपनी तरफ से केजरीवाल के खिलाफ सबूत गवाहों का हवाला देकर याचिका का विरोध किया ।जल्द ही कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला आ जाएगा कि केजरीवाल को राहत मिलेगी या फिर आफत और बढ़ेगी ।लेकिन जिस हिसाब से ईडी सबूतों का जखीरा लेकर खड़ी है। उससे तो लग रहा है कि केजरीवाल पर आफत बढ़ने वाली है।क्योंकि दूसरी तरफ ईडी शराब घोटाले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी भी कर रही है। और इस चार्जशीट में ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जा सकता है ।अगर ऐसा हुआ तो केजरीवाल सरेंडर करने के बाद दोबारा जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे ।क्योकि सबूत गवाह सब सीएम साहब के खिलाफ बोल रहे हैं। यानी आने वाले वक्त में तो केजरीवाल का जेल से बाहर आना भी मुश्किल हो जाएगा । क्योंकि केजरीवाल और पार्टी पर आरोप बेहद गंभीर है।
ED का AAP पर क्या आरोप ?
वित्त वर्ष 2021-22 की शराब नीति में भ्रष्टाचार हुआ।
ED का दावा है कि शराब कारोबारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया ।
बदले में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रिश्वत ली।
ED का दावा है कि घोटाले की रकम का फायदा आम आदमी पार्टी को भी मिला।
गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान घोटाले के पैसों का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया गया ।
यही वजह है कि ईडी अब आम आदमी पार्टी को घोटाले की लाभार्थी बताते हुए आरोपी बनाने जा रही है । हालांकि आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की ओर से लगातार इन आरोपों को खारिज किया गया है । पार्टी का दावा है कि झूठे केस में उसके नेताओं को फंसाया जा रहा है और बीजेपी उनके दल को खत्म करने की साजिश रच रही है। लेकिन ईडी सबूत गवाह सब लेकर खड़ी है ।गोवा चुनाव में पैसों के एंगल को लेकर भी आप नेताओं की गिरफ्तारी हुई है । तो ऐसे में अब आम आदमी पार्टी फंसती नजर आ रही है । फिर चाहें कोई चिल्लाए बौखलाए अब आसार बचने के नजर नहीं आ रहे हैं ।क्योंकि अब केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में भी फंसते नजर आ रहे हैं।