Advertisement

Kejriwal के साथ ED ने कर दिया बड़ा खेल, सरेंडर से पहले नई आफत! ।Kadak Baat।

केजरीवाल के सरेंडर करने से पहले ईडी ने कोर्ट में एक बार फिर नई याचिका दायर की है । केजरीवाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी है ।
Kejriwal के साथ ED ने कर दिया बड़ा खेल, सरेंडर से पहले नई आफत! ।Kadak Baat।
शराब घोटाले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लगातार मुश्किलें बढ़ रही है । एक तरफ स्वाति मालीवाल के पिटाई कांड ने उनका चुनावी खेल मिट्टी में मिला दिया है ।तो दूसरी तरफ ईडी के एक के बाद एक धमाकेदार एक्शन लेकर सीएम साहब को हिलाकर रख दिया है।  दरअसल ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ गृहमंत्रालय को ऐसी रिपोर्ट सौंपी है ।  जिसके खुलासे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है । दूसरी तरफ ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका लगाकर केजरीवाल के पसीने छुड़ा दिए हैं। 

दरअसल ED ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है । याचिका में ED ने मांग की है कि 2 जून के बाद केजरीवाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाए । केजरीवाल को एक जून तक राहत मिली है 2 जून को सीएम सरेंडर करेंगे ।

अब माना जा रहा है कि ईडी की इस कदम से केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है ।क्योंकि ईडी शराब घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है । चार्जशीट में ना सिर्फ केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है ।बल्कि आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है ।ऐसे में चार्जशीट दाखिल करते हैं कि ईडी का कोर्ट में याचिका लगाना ।केजरीवाल की आगे की राह कठिन करेगा । ऐसें में ईडी की याचिका पर जल्द हाईकोर्ट फैसला ले सकता है ।अगर हाईकोर्ट का फैसला आया तो सुप्रीम कोर्ट में भी केजरीवाल फंस सकते हैं ।वही दूसरी तरफ ईडी ने गृहमंत्रालय में भी ऐसी रिपोर्ट भेज दी है । जिससे केजरीवाल की ना सिर्फ कुर्सी हिल जाएगी। बल्कि आम आदमी पार्टी इतिहास भी बन जाएगी। 


आरोप है कि अलग अलग तरीके से आम आदमी पार्टी तक ये फंडिंग पहुंचाई गई । ऐसे में शराब घोटाले केजरीवाल के लिए मुसीबत बने ना बने ।लेकिन विदेशी फंडिंग का मामला सीएम साहब की कुर्सी हिला सकता है । क्योंकि आरोप बेहद ही गंभीर है। और रिपोर्ट भी गृहमंत्रालय तक पहुंच चुकी है ।ऐसे में अगर गृहमंत्रालय इस मामले में जांच शुरू करता है ।और आप के एक एक खाते की जांच बारिकी से की जाएगी ।और ऐसे में केजरीवाल सरकार संकट में घिर जाएगी ।
Advertisement

Related articles

Advertisement