Advertisement

ED ने सुप्रीम कोर्ट में बिगाड़ दिया kejriwal का सारा खेल, दलील सुनते ही चिल्लाए सिंघवी !।KadakBaat।

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। केजरीवाल को जमानत के लिए निचली अदालत में जाने की छूट दी है।
ED ने सुप्रीम कोर्ट में बिगाड़ दिया kejriwal का सारा खेल, दलील सुनते ही चिल्लाए सिंघवी !।KadakBaat।
स्वाति मालीवाल के बवाल के बीच शराब घोटाले मे ईडी ने ऐसा खेल कर दिया है ।कि केजरीवाल सिर पकड़कर रोने को मजबूर हो गए हैं ।क्योंकि सरेंडर का वक्त पास आ रहा है । और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने ऐसा सबूत पेश किया ।जिससे ना सिर्फ जज साहब दंग रह गए । बल्कि केजरीवाल की तो सांसें ही अटक गई ।तो चलिए बताते हैं कैसे ईडी ने एक झटके में कोर्ट में हड़कंप मचा दिया। दरअसल केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई । इस दौरान ईडी और केजरीवाल के वकील दोनों की तरफ से दलील रखी गई।  इस दौरान ने ईडी ने दावा किया कि । ईडी को केजरीवाल और हवाला ऑपरेटर के बीच चैट मिला है। 2021-22 की शराब नीति में शराब कारोबारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया और बदले में रिश्वत ली गई ।

जैसे ही ईडी ने बोलना शुरू किया । सबूत पेश किए ।केजरीवाल की याचिका का विरोध किया । उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी भड़क उठे और पूछा कि यह कोर्ट के लिए है या मीडिया के लिए? क्या वह आज तक इसे दबा रहे थे? 'यह आखिरी मिनट पर शक पैदा किया जा रहा है। वह ठीक नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद जमकर बहस हुई । दोनों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है ।साथ ही दोनों पक्षों को अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है ।इसके साथ ही केजरीवाल को जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने के लिए कहा है ।दूसरी तरफ ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में ऐसा धमाका किया है । जिससे केजरीवाल की हालात खराब हो गई है ।

तो राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल और उनके घोटाले से कनेक्शन की सारी परतें खोल दी हैं । जिससे अब जमानत का खतरा बढ़ गया है ।बता दें की ईडी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को द‍िल्‍ली के उनके घर से गिरफ्तार किया था ।वो फिलहाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं । इस मामले में ईडी ने अब तक आठ चार्जशीट दायर की है, जिसमें उसने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है । हाल ही में के कविता के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई। जिसमें 100 करोड़ के खेल को बारीकी से खोला गया है ।अब हालात बता रहे हैं कि केजरीवाल चारों तरफ से फंस रहे हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement