AAP को शराब घोटाले में आरोपी बनाएगी ED, कोर्ट में कर दिया बड़ा धमाका !।Kadak Baat।
हाईकोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी ने विरोध करते हुए कहा कि वो अब शराब घोटाले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने वाली है। और आप को आरोपी बनाने की तैयारी है।
शराब घोटाले में एक और बड़ा एक्शन हो गया है ।दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी ने ऐसा धमाका कर दिया है जिससे आम आदमी पार्टी में बवाल छिड़ गया है ।केजरीवाल तो टेंशन से ही बेहाल हो गए हैं । दरअसल हुआ ये है कि केजरीवाल की तरह सिसोदिया भी जमानत के लिए कोर्ट पहुंच गए । इस दौरान तमाम दलीलें उनके वकील की तरफ से दी गई। लेकिन ED ने सिसोदिया की जमानत का भरपूर तरीके से विरोध किया ।और कोर्ट में ऐसा दावा कर दिया ।जिससे हड़कंप ही मच गया । दरअसल ईडी ने कोर्ट में कहा की "ED जल्द आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाने जा रही है। इसके लिए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जाएगी"।
तो अब शराब घोटाले में आरोपी बनने का नंबर आम आदमी पार्टी का आ गया है ।अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी पार्टी को इतिहास बनने से कोई रोक नहीं पाएगा । क्योंकि ये देश के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी राजनीति पार्टी को MP-MLA केस में आरोपी बनाया जाएगा ।जानकारों का मानना है कि आरोपी बनाए जाने से आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुसीबतों के नए दौर की शुरुआत हो सकती है। पार्टी की संपत्ति से लेकर निशान तक पर खतरा मंडरा सकता है । एक दशक पहले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के कोख से जन्मी पार्टी के मुखिया समेत कई नेता कथित शराब घोटाले में पहले ही जेल जा चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिलहाल 21 दिन की अंतरिम जमानत पर बाहर निकले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए राहत दी । ऐसे में अगर पार्टी आरोपी बनी।और
ईडी केस चलने के बाद अगर ईडी आम आदमी पार्टी पर लगे आरोप सिद्ध कर देती है। तो फिर मामले में चुनाव आयोग की एंट्री भी हो सकती है। फिर चुनाव आयोग चाहे तो ना सिर्फ आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द कर सकता है ।बल्कि आप का चुनाव चिन्ह भी छीन सकता है ।यानी की अब ना सिर्फ आप नेता घोटाले में नपेंगे बल्कि पार्टी का खात्मा भी दिखाई दे रहा है। जबसे सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई है । कोर्ट में ईडी ने अपनी दलीलें रखी है ।तबसे आम आदमी पार्टी में हंगामा बरपा हुआ है। दूसरी तरफ सिसोदिया को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है ।ईडी ने सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए कहा "केवल 17 गिरफ्तारी के बाद 250 याचिकाएं दायर की जा चुकी है।जांच अधिकारी को लगभग हर दिन कोर्ट में रहना होता है" ।
यानी की ईडी को चार्जशीट दायर करने में सिर्फ याचिकाओं की वजह से देरी हो रही है। खैर अब ईडी पूरी तरह तैयार है जैसे ही ईडी चार्जशीट दायर करेगी । केजरीवाल की मुश्किलें भी बढ़ेगी ।क्योंकि चार्जशीट में सिर्फ आम आदमी पार्टी को ही नहीं । बल्कि केजरीवाल को भी आरोपी बनाने की तैयारी की जा रही है । ये खेल तब होगा जब केजरीवाल दोबारा जेल जाने के लिए सरेंडर करेंगे ।आने वाले वक्त में तो केजरीवाल का जेल से बाहर आना भी मुश्किल हो जाएगा । क्योंकि केजरीवाल और पार्टी पर आरोप बेहद गंभीर है।
यही वजह है कि ईडी अब आम आदमी पार्टी को घोटाले की लाभार्थी बताते हुए आरोपी बनाने जा रही है ।हालांकि आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की ओर से लगातार इन आरोपों को खारिज किया गया है ।पार्टी का दावा है कि झूठे केस में उसके नेताओं को फंसाया जा रहा है और बीजेपी उनके दल को खत्म करने की साजिश रच रही है। लेकिन ईडी सबूत गवाह सब लेकर खड़ी है । गोवा चुनाव में पैसों के एंगल को लेकर भी आप नेताओं की गिरफ्तारी हुई है ।तो ऐसे में अब आम आदमी पार्टी फंसती नजर आ रही है । फिर चाहें कोई चिल्लाए बौखलाए अब आसार बचने के नजर नहीं आ रहे हैं ।