एकनाथ शिंदे ने फिर गाँव में डाला डेरा, विभाग बंटने के बाद फडणवीस सरकार में बग़ावत शुरू
महाराष्ट्र में मंत्रालय का बंटवारा होते ही सरकार में विवाद खड़े हो गया है एक तरफ़ अजित पवार खुश नज़र नहीं आ रहे हैं तो दूसरी तरफ़ एकनाथ शिंदे बाग़ी तेवर दिखाते हुए गांव के लिए फिर से रवाना हो गए है. ख़बर है कि एकनाथ शिंदे शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग मिलने से खुश नहीं है और ग़ुस्से में वो फिर से अपना गाँव निकल गए हैं.