‘120 किलो की फरहाना, नहीं फेंक सकती है पत्थर’, खुलासे के बाद संभल हिंसा केस में 84 दिन बाद हुई बरी
48 साल की फरहाना को 26 नवंबर को संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर पत्थर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वो 84 दिनों तक जेल में रही लेकिन अब कोर्ट से बरी हो गई है क्योंकि कोर्ट में जांच के बाद खुलासा किया गया है कि फरहाना 120 किलो की है छत पर चढ़ नहीं सकती तो कैसे पत्थरबाजी कर सकती है