'मुख्यमंत्री द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा है', संभल CO अनुज चौधरी को लेकर अखिलेश के सांसद का विवादित बयान
संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली वाले बयान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ खुद मुख्यमंत्री योगी ने सीओ के बयान का समर्थन किया है वहीं दूसरी तरफ सपा उनका विरोध करती नजर आ रही है सपा सांसद ने सीओ अनुज चौधरी को टुच्चा गुंडा तक कह दिया है.