योगी आदित्यनाथ से मिले हिमाचल के मंत्री, नेम प्लेट के बाद अब यूपी का शिक्षा मॉडल अपनाएंगे कांग्रेसी !
हिमाचल की सुक्खू सरकार में मंत्रियों को योगी मॉडल पसंद आ रहा है. विक्रामादित्य के दुकानों में नेम प्लेट विवाद के बाद अब शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को योगी सरकार का शिक्षा मॉडल पसंद आ गया है और उन्होंने उसे हिलाचल में लागू करने का फ़ैसला लिया है
एक तरफ़ हरियाणा-जम्मू कश्मीर में चुनावी नैया पार लगाने के लिए राहुल गांधी नए नए हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ़ एक ऐसे राज्य में राहुल गांधी के साथ अपनों ने ही खेल कर दिया है जहां सत्ता हिली तो कांग्रेस पूरी तरह हिल जाएगी और ये राज्य है हिमाचल प्रदेश जो इस वक़्त कांग्रेस के हाथों से निकलता दिखाई दे रहा है क्योंकि कांग्रेस के बड़े बड़े मंत्रियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शरण में आकर रातोंरात ऐसा खेल किया है। राहुल-सोनिया और खड़गे टेंशन में आ गए हैं। दरअसल विक्रामादित्य के बाद अब यूपी के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को योगी आदित्यनाथ इतने पसंद आ गए हैं। खुले में उन्होंने योगी मॉडल पर चलने का ऐलान कर दिया है लेकिन उससे भी बड़ी ज़ख़्म तो तब मिला जब हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यूपी दौरे पर जाकर योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की।
यूपी में रोहित ठाकुर ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे गुणात्मक सुधार को बारीकियों से समझा पहले विक्रमादित्य को योगी भाते हैं।सीएम योगी के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने वाले फ़ैसले को हिमाचल में लागू करवाते हैं और कांग्रेस में बखेड़ा खड़ा करवाते हैं और ये बखेड़ा कांग्रेस के सभी नेता देखते भी हैं और मंत्री सुनते भी हैं कि कैसे विक्रमादित्य को योगी आदित्यनाथ को पसंद करना महंगा पड़ा। दिल्ली तक विक्रमादित्य को तलब किया गया,बंद कमरे में खरी खोटी सुनाई गई। बावजूद उसके भी अब शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को योगी मॉडल ही भाने लग जाते है। वो तो मौक़ा निकालते ही योगी से मुलाक़ात से भी कर आते हैं.. जिससे राहुल के साथ साथ खड़गे टेंशन में आ जाते हैं।अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या वाकई इन लोगों को योगी मॉडल पसंद आ रहा है या फिर कहानी कुछ और है। कहानी की मतलब सीधा साधा ये है कि योगी मॉडल के बहाने बीजेपी पसंद आना तो नहीं है खैर ये तो वक़्त ही बताए. अब इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी ना सिर्फ़ कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।बल्कि सुक्खू सरकार को भी घेर लिया है।
सवाल यही है कि क्यों सुक्खू के मंत्रियों को एक एक कर योगी आदित्यनाथ का मॉडल इतना पसंद आ रहा है। क्या हिमाचल में खेला होने वाला हैक्योंकि जबसे विक्रामादित्य ने योगी आदित्यनाथ के नेमप्लेट वाले फ़ैसले की तारीफ़ कर हिमाचल में लागू किया है। तबसे आला कमान बौखलाया हुआ है, एक्शन के लिए तैयार बैठा है और ऐसे में विक्रमादित्य भी रिएक्शन देने के लिए तैयार है..खैर अब देखना ये होगा कि राहुल खड़गे नए मंत्री के योगी लगाव पर क्या एक्शन लेते हैं।