Advertisement

CM के घर के CCTV से भयंकर खुलासा, जज के आगे स्वाति ने उगल दिए राज !।Kadak Baat।

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । इस मामले में पुलिस ने चार घंटों तक मालीवाल से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। अब खबर है कि पुलिस केजरीवाल के घर पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी।
CM के घर के CCTV से भयंकर खुलासा, जज के आगे स्वाति ने उगल दिए राज !।Kadak Baat।
केजरीवाल के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है ।अब केजरीवाल पर एक साथ तीन ऐसे एक्शन लिए गए हैं ।जिससे आप में चारों तरफ हाहाकार ही मच गया है ।क्योंकि दिल्ली पुलिस के ये एक्शन सीएम साहब की कुर्सी हिला देंगे ।स्वाति मालीवाल के मामले में FIR होते ही दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है । पुलिस ने केजरीवाल के घर में घुसने की तैयारी कर ली है ।एक-एक CCTV खंगाला जाएगा ।दूसरी तरफ पुलिस की टीमें केजरीवाल के पीए विभव कुमार की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही हैं ।क्योंकि पीए विभव कुमार डरकर पतली गली से भाग गया है ।केजरीवाल के होश उड़ा देने वाली तीसरी खबर तो ये है कि  कोर्ट में अब मजिस्ट्रेट के सामने भी स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज किए गए हैं । धारा 164 के तहत स्वाती मालीवाल के बयान दर्ज किए गए हैं।

स्वाति मालीवाल ने जज के आगे खुलासा कर दिया है ।कि कैसे केजरीवाल के पीए विभव ने उनके साथ मारपीट की । कहां से कैसे बात बातचीत शुरू हुई ।और आखिर मारपीट की नौबत कहां से आ गई । हालांकि स्वाति मालीवाल पहले ही पुलिस के आगे खुलासा कर चुकी है । कि विभव ने उनके मुंह पर थप्पड़ मारे, पेट में लात मारी। उन्हें बुरी तरह पीटा गया ।जिस वक्त ये कांड हुआ । उस वक्त केजरीवाल अपने कमरे में थे ।खैर अब स्वाति मालीवाल का बयान केजरीवाल की कुर्सी के लिए काल बनने वाला है। क्योंकि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के घर पर लगे सभी CCTV फुटेज खंगालेगी । CM आवास में जिस कंपनी के CCTV कैमरे लगे हैं उन्हें नोटिस भेजकर फुटेज मांगेगी
फुटेज के आधार पर ही आरोपों की सत्यता जांची जा सकेगी । CCTV फुटेज खंगालकर सबूत जुटाने का काम किया जाएगा । इस केस में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाली सबसे बड़ी बात तो ये है कि  दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में केजरीवाल की भूमिका की भी जांच करेगी । ये पूरा मामला सीएम आवास पर ही हुआ था ऐसे में केजरीवाल भी शक के घेरे में हैं ।

तो अब ना सिर्फ पीए विभव से पूछताछ की जाएगी ।बल्कि केजरीवाल को भी दिल्ली पुलिस की पेशी का सामना करना पड़ेगा ।सबसे बड़ी बात तो ये है कि राष्ट्रीय महिला आयोग भी सवाल दागेगा ।क्योंकि महिला आयोग ने ही दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर स्वाति मालीवाल के मामले में एक्शन लेने की बात कही थी । जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए स्वाति मालीवाल के बयान लिए और FIR दर्ज की ।वहीं दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जब कोई FIR होती है जो जांच हर तरह से होती है इस घटना में शामिल हर शख्स की भूमिका की जांच होगी । यानी की अब ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की भी दिल्ली पुलिस के सामने पेशी होगी ।पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जाएगी । कुल मिलाकर अब पीए विभव केजरीवाल के पूरे घर को ले डूबने वाला है। 


तो अब दिल्ली पुलिस विभव कुमार के तलाश के लिए अलग अलग ठिकानों पर जा रही है । क्योंकि FIR होने के वक्त तक विभव केजरीवाल के साथ लखनऊ में नजर आया था ।लेकिन उसके बाद वो कहां छुप गया ।पुलिस को भी पता नहीं चल रहा है ।अब अगर विभव कुमार पुलिस के सामने या फिर महिला आयोग के सामने पेश नहीं होगा। तो उसकी गिरफ्तारी तय है ।क्योंकि पहले विभव सिंह से पूरे मामले को लेकर पूछताछ होगी ।आखिर उसने ऐसा क्यों किया ।इसको लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे ।अब आगे आगे देखिये ।इस केस में दर्ज ही बड़ा धमाका होने वाला है । विभव कुमार स्वाति मालीवाल का केस केजरीवाल को ले डूबेगा।
Advertisement

Related articles

Advertisement