Kejriwal होने वाले हैं बेघर ?.. Raghav Chadha ने Modi सरकार से कर दी बड़ी मांग
आतिशी के मुख्यमंत्री बनते ही केजरीवाल बेघर हो गए हैं। क्योंकि अब उन्हें सीएम हाउस ख़ाली करना है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी के नेताओं मोदी सरकार से मांग कर दी है कि केजरीवाल के पास कोई घर नहीं है तो सरकार उन्हें सरकारी घर दे।
सत्ता में आएंगे। तो गाड़ी बंगला कुछ नहीं अपनाएंगे। कुछ ऐसा ही कहते हुए Kejriwal ने सत्ता में कदम रखा। लेकिन देखते ही देखते बंगला भी लिया। गाड़ी भी ली। जब सीएम की कुर्सी छिनी तो केजरीवाल साहब ने रोना शुरू कर दिया। आप नेताओं की पूरी फ़ौज अब पीएम मोदी के सामने गिड़गिड़ाने पहुंच गई है। केजरीवाल को घर दिया जाए इसके लिए मीडिया को इकट्ठाकर पूरा माहौल बनाया जा रहा है। जो राघव चड्ढा अभीतक पार्टी की गतिविधियों से दूर थे। केजरीवाल के जेल जाने पर भी कुछ नहीं बोल रहे है। वो राघव चड्ढा केजरीवाल की इस्तीफ़ा होते ही माइक के आगे बैठकर मोदी सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग से अपील कर रहे हैं। कि केजरीवाल को घर दिया जाए।
एक तरफ़ मीडिया के सामने बैठकर संजय सिंह बेचारे बन रहे हैं। केजरीवाल के घर छोड़ने पर भी सियासी कार्ड खेल रहे हैं। दूसरी तरफ़ राघव चड्ढा केजरीवाल के लिए मोदी सरकार के घर की मांग कर रहे हैं। अब समझिए केजरीवाल शीशमहल छिनने से क्यों इतने परेशान है। दरअसल दिल्ली के अंदर पूर्व विधायक या पूर्व मुख्यमंत्री को घर देने का कोई प्रावधान ही नहीं है। ना ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को घर मिलने का कोई नियम है बावजूद उसके भी घर के लिए आप नेता शोर मचा रहे हैं।