क्या तेलंगाना में गिरने वाली है कांग्रेस की सरकार?, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की अमित शाह से मुलाकात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। दावा किया जाने लगा है कि रेवंत रेड्डी कांग्रेस के विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
PM MODI : लोकसभा चुनाव में बीजेपी बेशक बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई। सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनानी पड़ी। लेकिन इस आंकड़े को आगे पूरा करने के लिए PM Modi और अमित शाह ने खेल शुरू कर दिया है।ऐसा खेल की राहुल गांधी और सोनिया गांधी की हालत खराब हो सकती है। क्योंकि खबरें आ रही हैं कि तेलंगाना में सियासी उथलपुथल मच गई है। कांग्रेस की सरकार गिर सकती है। उससे बड़ा झटका तो ये है कि खुद वहां के मुख्यमंत्री ही विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ये कयास क्यों लगाए जा रहे हैं। चलिए तस्वीरों के जरिए ही बता देते हैं सूत्रों के मुताबिक ।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है
रेवंत रेड्डी की कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मुलाकात हुई है
अचानक इस मुलाकात में क्या बात हुई है। ये निकलकर तो सामने नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों ने सिय़ासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है।मिस्टर सिन्हा नाम के एक यूजर ने लिखा
As per Sources he along with 55 MLAs May Join BJP Soon यानी की सूत्रों के मुताबिक रेवंत रेड्डी 55 विधायकों के साथ जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते है । इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। वहीं मोनू नाम के एक और यूजर ने इन तस्वीरों पर लिखा कि
रेवंत रेड्डी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास से निकले। शिवराज सिंह चौहान और तेलंगाना के मुख्यमंत्री #Revanthreddy जी मिलने आए थे, कुछ दिन पहले भी मिले थे। वेंकैया जी के भी दिल्ली आने की संभावना है। मीडिया सूत्रों की माने तो 24 MLA बीजेपी के संपर्क में हैं । तो कोई दावा कर रहा है कि 55 विधायकों के साथ रेवंत रेड्डी बीजेपी में जाएंगे। तो कोई दावा कर रहा है कि 24 कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क हैं। इसी के साथ एक और मुकेश नाम के यूजर ने आगे लिखा कि
मुर्ख आदमी रेवंत रेड्डी कल से दिल्ली में है और कल ही उन्होने BRS के वरिष्ठ नेता को कांग्रेस में शामिल करवाया है। और आज राज्य की कुछ समस्याओं के लिए अमित शाह से मुलाकात की है। थोड़ा रुक भाजपा को भी तोड़ेंगे और ऐसी फोटो के लिए तैयार रहना।
तो सोशल मीडिया पर अमित शाह और रेवंत रेड्डी की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।कि आखिर ये मुलाकात रेवंत रेड्डी ने दिल्ली आकर क्यों की है। वो क्या चाहते हैं। अभी तक दोनों ही पार्टियों की तरफ से इन खबरों पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन एक बात साफ है। अगर 55 कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। तो वाकई ये कांग्रेस को तबाह करने वाली खबर होगी। तेलंगाना के आंकड़ों पर नजर डाले तो।
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं।
BRS ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस ने 65 सीटें जीतते हुए सरकार बनाई थी।
BRS के 6 विधायक कांग्रेस में और शामिल हो गए हैं।
बहुमत के लिए 60 सीटें चाहिए।
तो फिलहाल कांग्रेस के पास 71 सीटें हो गई हैं बहुमत से 11 सीटें ज्यादा।
अब समझिए अगर कांग्रेस के 55 विधायक बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। तो कांग्रेस के पास सिर्फ और सिर्फ 16 विधायक ही रह जाएंगे। यानी की बहुमत के आंकड़े से काफी कम। और सरकार गिरना लाजमी है।अब अमित शाह से रेवंत रेड्डी की मुलाकात ने कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है। लेकिन दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि रेवंत रेड्डी की अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात राज्य के विकास कामकाज को लेकर हुई है।खुद शिवराज सिंह चौहान ने ये बात कही है
वैसे तो दिल्ली आने पर सबसे पहले रेवंत रेड्डी ने राहुल गांधी-खड़गे से मुलाकात की थी। उसके बाद वो शाह के पास गए थे। अब ये मुलाकात क्यों हुई है। और क्या वाइक तेलंगाना में खेला होने वाला है। ये देखने वाली बात होगी ।