जज ने Kejriwal से किए तीखे सवाल, बिगड़ गया खेल, टेंशन में आ गए Singhvi
हाईकोर्ट में सीबीआई केस में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के दौरान जज ने केजरीवाल से कई तीखे सवाल पूछे
Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुखिया Arvind Kejriwal पर दोहरी मार पड़ी है। एक तो हाईकोर्ट में जमानत पर ईडी के धमाके से खेल हो गया। आप नेता रोने लगे। दूसरा जज साहब ने केजरीवाल से ऐसे ऐसे सवाल पूछ लिए। सीएम साहब की ना सिर्फ बोलती बंद हो गई। बल्कि कोर्ट में भी उनकी घबराहट बढ़ गई। दरअसल जमानत के लिए हाईकोर्ट में गिड़गिड़ा रहे केजरीवाल के वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने जबरदस्त दलील दी। इस दौरान।
दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर CBI को नोटिस जारी किया ।
जज नीना बंसल कृष्णा ने CBI से जवाब मांगा और मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई तय की।
इस दौरान जज साहब की तरफ से केजरीवाल से कई तीखे सवालों की बौछार की गई। सवाल सुनते ही उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी का भी सिर चकरा गया। क्योकि कोर्ट ने छुटते ही केजरीवाल से पूछा ।
जमानत के लिए पहले ट्रायल कोर्ट क्यों नहीं गए अरविंद केजरीवाल।
केजरीवाल ने जमानत के लिेए सीधे इस कोर्ट का रुख क्यों किया।
खैर जिस तरीके से हाईकोर्ट ने सवाल दाग दिए हैं। उससे तो लग रहा है कि सीबीआई केस में भी केजरीवाल को जमानत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि सीबीआई भी अब जवाबों का पुलिंदा लेकर खड़ी है। और वो सबूत लेकर खड़ी है जो सीधा सीधा खुलासा कर रहे हैं कि कैसे केजरीवाल शराब घोटाले में शामिल थे। कैसे केजरीवाल ने शराब कारोबारियों से डील की। कैसे 100 करोड़ की रिश्वत की और कैसे 45 करोड़ हवाला ऑपरेटर्स के जरिए गोवा चुनाव में पहुंचाए गए। इसी के साथ सीबीआई के पास उन लोगों के बयान भी हैं जो खुलासा कर रहे हैं कि नई शराब नीति बनाने के लिए। उसके ड्राफ्ट की तैयारी के लिए केजरीवाल ने साउथ लॉबी के कुछ लोगों से मुलाकात भी की। इसी मुलाकात के सबूत केजरीवाल के साथ बड़ा खेल करने वाले हैं। खैर केजरीवाल को राहत मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है। क्योंकि ईडी के तगड़े तगड़े सबूतों की वजह से मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल की जमानत पर हाईकोर्ट ने ही स्टे लगाया है। और सीबीआई केस में फैसला हाईकोर्ट के पास है। अब जरा सोचिए। जब पहले ही जज साहब ने सबूतों को देखकर हैरानी जताई दी। जमानत पर स्टे लगा दिया। तो भला कैसे सीबीआई के सबूतों पर केजरीवाल को जमानत असानी से मिल सकती है। तो चलिए ये भी बताते हैं कि CBI ने केजरीवाल पर क्या क्या आरोप लगाए हैं।
CBI के केजरीवाल पर आरोप ?
CBI का दावा हमारे पास उस व्यक्ति का बयान है जिन्होने शराब नीति को लेकर केजरीवाल से मुलाकात की।
ये मुलाकात शराब नीति के निर्माण से पहले की गई।
इस मामले में हमारे पास मगुंटा रेड्डी का भी बयान है।
साउथ ग्रुप कोविड के दौरान निजी विमान से दिल्ली आया जब विमानों का संचालन बंद था।
यदि पूरे घटनाक्रम को देखें तो पता चलता है कि कितनी तेजी से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
और इस मामले में शामिल सबसे उपर केजरीवाल थे।
नीति के निर्माण में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
जो रिपोर्ट साउथ ग्रुप ने तैयार की थी और सरकार को दी थी उसे ही नीति बना दिया गया।
प्रॉफिट मार्जिन 4 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया।
अब सीबीआई सबूत गवाहों के साथ कोर्ट में खड़ी होगी। जवाब देगी। और ये जवाब केजरीवाल के लिए काल बनेंगे। आसार नजर आ रहे है कि केजरीवाल चारों तरफ से फंस चुके हैं।