Advertisement

Kadak Baat : यूपी में BJP की हार के 7 बड़े कारण आए सामने, खुलासे से Modi-Yogi दंग

यूपी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें कम होने पर कई खुलासे हुए हैं। जिसमें बड़ा कारण विदेशी साजिश बताया जा रहा है।
Kadak Baat : यूपी में BJP की हार के 7 बड़े कारण आए सामने, खुलासे से Modi-Yogi दंग
 Yogi Adityanathयूपी में बीजेपी की हार कि वजह पता लगाने के लिए जोरो शोरों पर मंथन चल रहा है। दिल्ली के नेता यूपी पहुंचकर Yogi Adityanath और तमाम बड़े नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। बैठक के बीच खबरें तूल पकड़ रही हैं कि योगी आदित्यनाथ को अब यूपी से हटाया जाएगा। जैसे ही ये बात उठी। वैसे ही केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंच गए। जेपी नड्डा से मुलाकात की है। काफी देर तक खुफिया मीटिंग चली ।जिसने राजनीति में तहलका मचा दिया। इसी बीच यूपी में बीजेपी की सीटें कम होने पर एक बड़ी वजह सामने आई है। और वो वजह है विदेशी कनेक्शन। इस खबर ने ना सिर्फ योगी आदित्यनाथ को चौंका दिया है।बल्कि मोदी-शाह के खेमे में भी खलबली मच गई है। तो चलिए उन 7 वजहों का खुलासा करते हैं जिनकी वजह से बीजेपी फंसी। तो सबसे पहली चौंकाने वाली वजह जो निकलकर सामने आई है वो है।



 बीजेपी के खिलाफ विदेशी साजिश।
 
बीजेपी की मीटिंग में कहा जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में विदेशी ताकतों का दखल था।
राजस्थान में हुई समीक्षा बैठक में शिवराज सिंह चौहान, विनय के सामने यह सवाल उठा था।
बैठक में कहा गया कि इन चुनावों में विदेशी हाथ था, विदेशी ताकतें चाहती हैं कि भारत से बीजेपी और मोदी के शासन को खत्म कर दिया जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ में भी अपनी बैठक में यही संकेत दिए ।


ये बात हकीकत है कि मोदी के खिलाफ विपक्ष ने ना सिर्फ भारत में साजिश रची। बल्कि विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भी रणनीति बनाई। तमाम कोशिशें की गई।  लेकिन मोदी सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने से रोक नहीं पाए। नुकसान सिर्फ सीटें कम होने का हुआ। इसी के साथ बीजेपी को नुकसान की दूसरी वजह रही विपक्ष के जरिए फैलाई गई संविधान बदलने और उसके आधार पर आरक्षण खत्म करने की अफवाह। विपक्ष ने संविधान खत्म करने का शोर मचाया। इसका असर यूपी महाराष्ट्र जैसे राज्यों में देखने को मिला। जहां ओबीसी और दलित वर्ग की अच्छी खासी आबादी है। ये बात ना सिर्फ यूपी  बीजेपी की मीटिंग में उठाई गई। बल्कि महाराष्ट्र में भी ऐसी चर्चाएं हुई। एकनाथ शिंदे भी कहा कि।

"इन अफवाहों के चलते नतीजे खराब आए हैं, NDA विपक्ष की ओर से फैलाई गई इन अफवाहों की काट नहीं कर सका"


तो ऐेसे में इस भ्रम और अफवाह को तोड़ने के लिए बीजेपी जुट गई है। ताकी आगे के लिए कोई नुकसान ना हो। इसी के साथ बीजेपी को नुकसान की एक और वजह रही ओवर कॉन्फिडेंस। ये बात खुलेतौर पर योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कही। सीएम योगी ने कहा कि हम लोग अति आत्मविश्वास में आ गए। इसी का नतीजा है कि चुनाव नतीजों के बाद अब जो विपक्ष कहीं कोने में बैठा था वह अब उछल रहा है।


इसी के साथ बीजेपी के लिए आपसी कलह भी घातक साबित हुई। समीक्षा बैठक में इसका जिक्र हुआ।नेताओं ने जोरों शोरों से ये बात कही कि आपसी कलह के चलते तमाम सीटें गवां दी।  और ये इशारा संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच हुए विवाद की ओर किया गया। क्योंकि उनकी लड़ाई की वजह से ही मुजफ्फरनगर सीट हार गए। बीएल संतोष के अलावा ये बात जेपी नड्डा के सामने भी उठाई गई। तो ऐसे में जल्द ही बड़े एक्शन की खबर। बड़े बदलाव की खबर यूपी नें सुनने को मिल सकती है।
Advertisement

Related articles

Advertisement