Kadak baat : यूपी विधानसभा में दिखा अनोखा नजारा, योगी के पैर छूने दौड़ पड़े राजा भैया
यूपी बीजेपी में मचे घमासान के बीच विधानसभा की एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। जैसे ही योगी विधानसभा में पहुंचे राजा भैया समेत सभी विधायक उनके पैर छुने लगे।
CM Yogi : दिल्ली से मंथन कर लखनऊ पहुंचते ही CM Yogi के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि सीएम धाकड़ तरीके से एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं। ना केशव प्रसाद मौर्य को लेकर ढील बरत रहे हैं। ना ही बागी नेताओं को लेकर। इसी बीच विधानसभा से सीएम योगी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिसने हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया है। जैसे ही धाकड़ तरीके से सीएम योगी ने विधानसभा में एंट्री मारी। वैसे ही एक के बाद एक विधायक योगी के पैर छूने दौड़ पड़े। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये थी की। विधानसभा में मौजूद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी आगे बढ़कर योगी आदित्यनाथ के पैर छूते नजर आए।
खैर ये पहला मौका नहीं था जब मुख्यमंत्री के राजा भैया ने पैर छुए। उससे पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौक पर भी राजा भैया जब सीएम योगी से टकराए। तो तुंरत उनके चऱणों में झुक गए। सीएम योगी ने भी कंधे पर हाथकर रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। खैर अब विधानसभा से आई तस्वीरें साफ साफ योगी आदित्यनाथ की ताकत को दिखा रही है। बता रही है। कि कोई भी उनके खिलाफ कितनी भी रणनीति बना ले। जो सामने आएगा खुद ब खुद ढेर हो जाएगा। इन तस्वीरों को देखकर ये बात केशव प्रसाद मौर्य अच्छे से समझ गए होंगे। खैर जिस तरीके से विधायक योगी आदित्यनाथ के पैर छू रहे हैं। राजा भैया कतार पार कर सीएम योगी के चरण स्पर्स करने आगे पहुंचे तो मुस्कुराते हुए योगी आदित्यनाथ ने भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया। उससे भी बड़ी बात तो ये है कि योगी आदित्यनाथ के जब सभी विधायक इकट्ठे होकर पैर छू रहे थे। उस वक्त डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बैठे हुए देख रहे।
तो ऐसे ये तस्वीर उस वक्त के बाद काफी अहम हो जाती है। जब सीएम योगी के खिलाफ बीजेपी के ही कई नेता रणनीति बनाने में जुटे थे। अफवाहें फैलाई जा रही थी कि योगी को हटाया जाएगा। नया सीएम लाया जाएगा। ऐमें केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली के चक्कर लगाते नजर आए। तमाम नेताओं से मुलाकात कर शक्ति प्रदर्शन दिखाते नजर आए। लेकिन जब दिल्ली ने तलब किया। और योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की बैठकों में सख्ती से मामले को रखा। तो दोनों डिप्टी सीएम लाइन पर आ गए। और कहीं ना कहीं यूपी बीजेपी के कलेश पर विराम भी लग गया। क्योंकि दिल्ली आलाकमान ने भी साफ कर दिया है कि योगी आदित्यनाथ कहीं नहीं जाएंगे। योगी को यूपी से हटाना मतलब बड़ा भूचाल लाने जैसा हो सकता है। वहीं सीएम योगी के इस शक्ति प्रदर्शन को देखकर शिवपाल यादव भी दंग रह गए। खैर इस दौरान विधानसभा में विपक्ष ने काफी हंगामा भी काटा। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने एक झटके में सभी की बोलती बंद कर दी।