Kadak Baat : Atishi की बीमारी का दावा कर फंस गई AAP, बीजेपी-कांग्रेस ने खोल दी पोल
आतिशी की बीमारी पर घिर गए AAP के डॉक्टर
तो आम आदमी पार्टी की तरफ से ये भी दावा किया जा रहा है कि अगर आतिशी की भूख हड़ताल जारी रही तो आने वाले दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा बढ़ सकती है यह आतिशी के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।अब समझिए पहली बात तो ये है कि आतिशी को ना तो बीजेपी ने धरने के लिए बोला है, ना मोदी सरकार नेना ही किसी कोर्ट ने,क्योंकि दिल्ली में सरकार आपकी है।जल मंत्री खुद आतिशी है, तो समस्या का समाधान भी आप ही निकालेंगे।लेकिन मेडम साहिबा को तो राजनीति करनी है,फिर चाहे जनता प्यास से मर जाए लेकिन आतिशी धरना देकर माहौल बनाएंगी और वजन घटने का ड्रामा दिखाएं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोगों ने आतिशी का इलाज कर रहे डॉक्टर को ही बेनकाब कर दिया है। जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा-
यह आम आदमी पार्टी में कौन सा फ्रॉड और झोलाछाप डॉक्टर है जो कभी आतिशी का मेडिकल चेकअप करता है कभी वकील बन के प्रदर्शन करता है कभी मजदूर बनकर प्रदर्शन करता है।
दावा किया जा रहा है कि आतिशी का इलाज करने वाला शख्स आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है। जो आप के तमाम धरना प्रदर्शनों में अक्सर नजर भी आता है।लेकिन अब मंच पर होकर ना सिर्फ डॉक्टर बनकर आतिशी का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल जांच रहा है।बल्कि जोर जोर से वहां बैठे लोगों को भी पढ़कर रिपोर्ट बता रहा है। इस खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी बुरी तरह फंस गई है,लोगों ने भी तंज कसना शुरू कर दिया है।सोशल मीडिया पर आतिशी को घेरा जा रहा है।कुछ लोग ये भी कह रहे हैं आतिशी के धरना देने से पानी नहीं आएगा।सरकार को काम करना पड़ेगा।
खैर अब तो आम आदमी पार्टी को ना सिर्फ बीजेपी ने घेर लिया है बल्कि कांग्रेस ने भी आईना दिखाना शुरू कर दिया है।ये वहीं कांग्रेस है जो चुनावों के वक्त केजरीवाल सरकार की हर गलती पर पर्दा डाल रही थी।लेकिन अब खुलकर आतिशी की पोल खोल रही है। आतिशी पर तंज कसते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि-
भाजपा और आम आदमी पार्टी पानी पर राजनीति करके लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। जल संकट को दूर करने की बजाय जल मंत्री सत्याग्रह पर बैठी हैं और स्वास्थ्य मंत्री गर्मी से होने वाली मौतों की रोकथाम की बजाय बयानबाजी कर रहे हैं। दिल्ली में अब तक कई लोग गर्मी से मर चुके हैं।
दिल्ली में पानी पर इस वक्त सभी पार्टियां राजनीति में बिजी है ,लेकिन हल कैसे निकलेगा कोई नहीं जानता क्योंकि जिनके हाथों में दिल्ली की सत्ता है उन्होने ही हाथ खड़े कर दिए हैं।राम भरोसे दिल्ली को छोड़ दिया है।बता दें की राजधानी में रोजाना 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत होती है और दिल्ली जल बोर्ड केवल 1000 एमजीडी पानी ही उत्पादन करता है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि दिल्ली के पास पानी का खुद का कोई भी सोर्स नहीं है।इसी वजह से उसे पड़ोसी राज्यों पर भरोसा करना पड़ता है, दिल्ली को हरियाणा, यूपी, पंजाब से पानी मिलता है।बीजेपी शासित राज्य दावा कर रहे हैं हम पानी दे रहे हैं।आम आदमी पार्टी कह रही है पानी नहीं मिल रहा है।इसी को लेकर सियासी पारा हाई है और अब आतिशी ने अनशन पर बैठकर बीमारी की बात कहकर नया माहौल बना दिया है।इसी बीच उपराज्यपाल एक्शन मोड में आ गए हैं. आप नेताओं से मुलाकात की है जल्द दिल्ली को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।