Kadak baat : बिना शपथ लिए संसद से गायब हो गए Afzal Ansari , क्यों फंस गए Akhilesh Yadav
लोकसभा में 6 से ज्यादा सांसद ऐसे में जिन्होने शपथ नहीं है अफजाल अंसारी संसद में तो पहुंचे लेकिन बिना शपथ लिए लौट गए।
Akhilesh Yadav : लोकसभा सत्र की शुरुआत होते ही पक्ष विपक्ष सभी सांसदों ने शपथ ले ली। लेकिन एक ऐसा सांसद भी हैं। जो संसद तक तो पहुंचा. लेकिन बिना शपथ लिए ही वहां से गायब हो गए । ये सांसद कोई और नहीं । बल्कि मुख्तार अंसारी के भाई और सपा से सांसद बने अफजाल अंसारी हैं । अफजाल अंसारी लोकसभा में पहुंचे। Akhilesh Yadav के बगल में खड़े भी नजर आए । लेकिन कुछ देर बाद बिना शपथ लिए वहां से उठकर चले गए । जैसे ही ये मामला संज्ञान में आया। तुरंत बीएसपी एक्टिव हो गई ।और अफजाल अंसारी को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा ।बीएसपी ने कहा
"अखिलेश को पता था कि अफजाल को चार साल की सजा मिली है। बावजूद इसके उन्हें टिकट दिया गया. सपा ने संविधान बचाने के नाम पर संविधान से खिलवाड़ किया है । यही नहीं कोर्ट के आदेश के खिलाफ अफजाल संसद भवन पहुंचे। ऐसे में उनपर कार्रवाई होनी चाहिए । पूर्व सांसद राधा मोहन सिंह ने भी इस पर आपत्ति जताई और कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब नवनिर्वाचित सांसद संसद में होने के बावजूद शपथ नहीं ले सके "।
सिर्फ अफजाल अंसारी ही नहीं । 6ऐसे सांसद हैं जो चुनाव तो जीत गए लेकिन शपथ नहीं ले पाए हैं। इस मुद्दे पर आएंगे आगे। लेकिन उससे पहले अफजाल अंसारी क्यों संसद से चले गए चलिए बताते हैं। दरअसल अफजाल अंसारी के शपथ नहीं ले पाने की वजह गैंगस्टर एक्ट में मिली 4 साल की सजा है ।
दरअसल लोकसभा सचिवालय का कहना है कि पिछले साल अफजाल को एमपी एमएलए कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा मिली थी । जिसकी वजह से उनकी संसद सदस्यता चली गई थी ।जिसके बाद अफजाल ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी। और सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला आने तक सजा पर रोक लगा दी थी। सजा पर रोक लगने के बाद अफजाल अंसारी ने चुनाव तो लड़ा। लेकिन जीतने के बाद भी सांसदी में पेंच फंस गया। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि
"हाईकोर्ट का फैसले आने तक अफजाल न तो संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं । और न ही किसी मुद्दे पर वोटिंग कर सकते हैं "
दरअसल अफजाल की सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है इस मामले में 3 जुलाई को सुनवाई होनी है इसके बाद ही वो शपथ ले सकते हैं। अगर उन्हें सजा मिल गई तो अफजाल के हाथ से जीती हुई सीट जानी तय है। यही वजह है कि अफजाल अंसारी संसद तो पहुंचे। लेकिन खाली हाथ ही वहां से लौटना पड़ गया। इसी लिस्ट में दूसरा नाम आता है। अमृतसार पाल सिंह का।
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी नहीं ले पाया शपथ ।
सभी सांसदों को जब शपथ दिलाई जा रही थी। तभी प्रोटेम स्पीकर ने पंजाब के खडूर साहिब सीट से सांसद बने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का नाम भी लिया गया। लेकिन डिबरूगढ़ जेल में बंद होने के कारण अमृतपाल सिंह भी शपथ नहीं ले पाया ।दरअसल
अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है ।हालही में उनके खिलाफ NSA की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया था। इसी के चलते वो जेल से बाहर नहीं आ पाए। और शपथ नहीं ले पाए।
दरअसल लोकसभा के नियमों के तहत शपथ के लिए अमृतपाल सिंह का नाम भी लिया गया था। शपथ ना लेने वाले सांसदों में तीसरा ना आता है निर्दलीय उम्मीदवार राशीद इंजिनियर का ।
संसद में शपथ नहीं ले पाए राशिद इंजीनियर
इस बार जम्मू कश्मीर के बारामूला सीट से राशिद इंजीनियर ने चुनाव जीता है। राशिद टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जेल में बंद है। राशिद ने शपथ ग्रहण के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी लेकिन राशिद को जमानत नहीं मिली ।जिसकी वजह से वो भी संसद में शपथ नहीं ले पाए । हालांकि पटिलाया कोर्ट ने 1 जुलाई को मामले को लिस्ट किया है ।अब क्या फैसला होगा देखने वाली बात होगी ।इनके अलावा भी कई ऐसे सांसद हैं जो शपथ लेने से मीलो दूर रहे ।
कितने सांसद संसद में शपथ नहीं ले पाए ?
TMC के 2 सांसद शपथ नहीं ले पाए
SP के 1 और 2 निर्दलीय सांसद ने शपथ नहीं ली
टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा और हाजी नूरुल इस्लाम ने भी अभी तक शपथ नही ली है। अभीतक खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर इन लोगों ने शपथ क्यों नहीं ली है। बता दें कि जिन सांसदों शपथ नहीं ली है। वो ना तो संसद की कार्रवाई का हिस्सा बन पाएंगे ।और ना ही कोई वोट दे पाएंगे। और तो और उन्हें सांसदों की कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी।