Kadak Baat : अखिलेश यादव के 100 विधायकों वाले ऑफर से बीजेपी में मच गया बवाल, केशव ने सिखाया सबक
अखिलेश यादव ने बीजेपी के अंदर मची हलचल पर तंज कसा है और ट्वीट करते हुए कहा मॉनसून ऑफर चल रहा है 100 लाओ सरकार बनाओ
CM Yogi : यूपी बीजेपी में अंदरखाने सियासी घमासान मचा हुआ है। एक तरफ CM Yogi को हटाए जाने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया है। तो दूसरी तरफ भूपेंद्र चौधरी ने हार की जिम्मेदारी लेकर यूपी में कुछ बड़ा होने के संकेत दे दिए हैं। कयास लगाए जाने लगे हैं कि यूपी बीजेपी की कमान अब केशव प्रसाद मौर्य के हाथों में दी जा सकती है। लेकिन इसी बीच अखिलेश यादव ने ऐसा खेल कर दिया है।जिससे ना सिर्फ योगी आदित्य़नाथ में हड़कंप मच गया है। बल्कि बीजेपी अलर्ट मोड में आ गई है। अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को तगड़ा ऑफर देकर राजनीति में तहलका मचा दिया है। अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दिया है कि 100 विधायक लाओ। सरकार बनाओ। बकायदा अखिलेश यादव के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि Akhilesh tweet 01 मॉनसून ऑफर है 100 लाओ, सरकार बनाओ।
खैर इस पोस्ट में कैशव प्रसाद मौर्य का नाम तो नहीं लिया गया है। लेकिन इस पोस्ट को उनसे जोड़कर ही देखा जा रहा है। खैर इससे पहले अखिलेश यादव ने एक और पोस्ट किया था। जिसमें उन्होने कहा था कि Akhilesh tweet 02 भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।
खैर अखिलेश यादव ऑफर देकर। बीजेपी के मसले में टांग अड़ाकर खुद ही बुरे फंस गए हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को बुरी तरह ट्रोल किया कर दिया है। जितेंद्र प्रताप सिंह ने ट्वीटर पर लिखा ।
"ग्रीष्मकालीन ऑफर :अपने पिता को स्टेज से धक्का दो उनके हाथ से माइक छीनो और सरकार बनाओ"
जितेंद्र प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव को उनके ही पुराने दौर को याद दिलाया। बताया कि उन्होने राजनीति के चक्कर में अपने पिता का भी अपमान कर दिया था। इसी के साथ yati sharma एक और यूजर ।
100 लाने के चक्कर में सपा के 18 सांसद BJP के संपर्क में है कहीं चले ना जाए चाचा के साथ, 5 साल तक डेली मोदी सरकार गिराने के ट्वीट करते रहो थोड़ा दर्द में आराम मिलेगा।
तो अखिलेश 100 बीजेपी विधायकों के सपा में आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन लोगों ने ट्रोल कर उन्हें ही टेंशन दे दी है। क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके ही सांसदों के भागने का इशारा दे दिया गया है और अगर सपा सांसद ऐसा करते हैं। तो अखिलेश यादव का ओवर कॉन्फ्रिंडेंस उन्हें ले डूबेगा। खैर ये सिर्फ अफवाह है या सच जल्द साफ हो जाएगा। बात करें बीजेपी में उथल पुथल की तो। लेकिन एक बात साफ है कि योगी आदित्यनाथ कहीं नहीं जाएंगे। खेल होगा तो केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी के साथ क्योंकि भूपेंद्र चौंधरी इस्तीफे की पेशकश कर हार की जिम्मेदारी अपने सिर ले चुके हैं। और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि केशव प्रसाद मौर्य को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। यानी की यूपी बीजेपी के संगठन में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।