Kadak Baat : Arvind Kejriwal जानबूझकर ले रहे कम कैलोरी.. एलजी के खुलासे से जेल में फंस गए केजरीवाल
जेल में ये क्या करते पकड़े गए केजरीवाल?
क्या केजरीवाल ये सब इसलिए कर रहे हैं ताकी उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाए और जमानत आसानी से मिल पाए, क्योंकि मेडिकल ग्राउंड पर कोर्ट से जमानत मिलना आसान होता है।तो कहीं यही वजह तो नहीं कि केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी वाला खाना खा रहे हैं ताकी शुगर लेवल कम हो। वजन तेजी से घटे और वो बीमार पड़ जाए, जमानत मिल पाए क्योंकि केस में सुनवाई पर तो सीएम साहब को राहत नहीं मिल पा रही है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली भी उसमें भी सीबीआई ने पेंच फंसा दिया।केजरीवाल को गिरफ्तार कर तमाम ऐसे सबूत पेश कर दिए, जो केजरीवाल को जेल से बाहर ही नहीं निकलने देंगे।यही वजह हो सकती है कि जेल में सीएम साहब कम कौलोरी वाला खाना खा रहे हों ,एलजी हाउस की तरफ से ये आरोप ऐसे ही नहीं लगाए गए बल्कि जेल प्रशासन की तरफ से दी गई रिपोर्ट के बाद खुलासा किया गया ।दरअसल
- तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने दिल्ली एलजी कार्यालय को अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट भेजी है
- रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि केजरीवाल जानबूझकर लो कैलोरी डाइट का सेवन कर रहे हैं
- केजरीवाल डॉक्टरों के दिए गए डाइट चार्ट को भी फॉलो नहीं कर रहे हैं
- केजरीवाल की मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक उन्हें टाइप 2 डायबिटिज मेलिटस है
- लो कैलोरी टाइट लेने के कारण उनके वजन में कम आई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा हो गई हैं
- अरविंद केजरीवाल के इंसुलिन डोज और ब्लड शुगर की मॉनिटरिंग में कुछ तथ्य सामने आए हैं
- रिपोर्ट में 7 जुलाई की महत्वपूर्ण घटना भी शामिल है, जिसमें केजरीवाल ने रात के खाने से पहले इंसुलिन की खुराक लेने से इनकार कर दिया था
- रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल के जरिए बरती जा रही है इस तरह की अनियमितताओं से गंभीर हेल्थ इश्यू का खतरा बढ़ जाता है
अब ध्यान देने वाली बात तो यही है कि केजरीवाल जान बूझकर खाना कम खा रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता बाहर माहौल ऐसे बना रहे हैं जैसे जानबूझकर जेल प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है। जबकि आप नेता ये बात भूल जाते हैं कि जेल प्रशासन दिल्ली सरकार के अंडर ही आता है।बावजूद उसके भी आतिशी कैमरे के आगे आकर बीजेपी के घेरने के चक्कर में भूल गई, एक उंगली दूसरों पऱ उठाएंगी, तो बाकी खुद पर ही आएंगी।आतिशी ने शोर मचाते हुए केजरीवाल के कोमा में जाने का डर तक दिखा दिया था।
आम आदमी पार्टी की नौटंकी के बीच दिल्ली के एलजी ने गुस्सा जाहिर कर दिया है और जेल अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है।
LG का केजरीवाल पर जेल प्रशासन को निर्देश
- केजरीवाल अपने निर्धारित डाइट और इंसुलिन डोज का सख्ती से पालन करें.
- किसी भी संभावित मेडिकल इमरजेंसी या कानूनी अड़चन से बचने के लिए ब्लड शुगर लेवल मॉनिटरिंग प्रोटोकॉल की आवश्यकता पर स्पष्ट जोर दिया है
तो अब एलजी इस मामले को लेकर बेहद सख्त हो गए हैं, जेल प्रशासन को सख्ती बरतने के आदेश दे दिए हैं लेकिन इस मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी ने सियासत शुरू कर दी है। एलजी ने थोड़ा फिक्र क्या जताई आम आदमी पार्टी एलजी के खिलाफ ही तंज कसने मैदान में उतर आई, आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि -
यह लेटर एक LG ने लिखा है, सोच कर आश्चर्य होता है। ऐसी मेडिकली इनलॉजिकल बात तो कोई आम आदमी भी नहीं कर सकता। कोई भी साधारण व्यक्ति, जिसके घर में या जान-पहचान में 1 भी गंभीर शुगर का मरीज हो वो ये बात जानता है कि low calories intake करके शुगर लेवल गिराना कोई मज़ाक की बात नहीं है। शुगर लेवल ज्यादा गिरने से इंसान की जान तक जा सकती है और आप ये फिक्स नहीं कर सकते कि आपकी शुगर किस लेवल तक गिरेगी ये आपके हाथ में नहीं होता।
एलजी के खुलासा करने के बाद फिर से आम आदमी पार्टी ने अपना सियासी कार्ड खेलना शुरू कर दिया है।लेकिन ऐसे में अब बीजेपी मे भी केजरीवाल की हरकत पर तंज कसा जा रहा है ।