Advertisement

Kadak Baat : जेल में आतिशी और राघव ने केजरीवाल के सामने किया बड़ा खुलासा, जंल संकट से हिली सरकार

दिल्ली में जल संकट के बीच आतिशी और राघव चड्ढा ने केजरीवाल से मुलाकात की है जल संकट पर बातचीत हुई है इसी बीच एलजी ने भी टैंकर माफियाओं पर नकेल कसी है।
Kadak Baat : जेल में आतिशी और राघव ने केजरीवाल के सामने किया बड़ा खुलासा, जंल संकट से हिली सरकार

Kadak Baat : किसी के हाथ में बाल्टी है किसी के हाथ में ड्रम हैं, तो किसी के हाथों में पाइप लगे हुए हैं।आगे आगे टैंकर दौड़ रहे हैं और पीछे-पीछे एक एक बूंद के लिए तरसती दिल्ली है।जंग ऐसी है जैसे मैराथन चल रही हो और इनाम मिलने वाला हो लेकिन ये जंग तो सिर्फ प्यास बुझाने की है।जिंदगी बचाने की है क्योंकि एक तरफ दिल्लीवालों को भीषण गर्मी ने मार डाला है तो दूसरी तरफ पानी की कमी की मार झेली नहीं जा रही है।  बूंद-बूंद की दरकार के लिए चारों तरफ हाहाकार मचा है और सवाल है कि क्या इसी दिन के लिए दिल्ली में सरकार बनाई थी।

दिल्ली जल संकट में फंसी केजरीवाल सरकार

दिल्ली में इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है, जल संकट पर केजरीवाल सरकार बुरी तरफ फंस गई है क्योंकि एक तरफ दिल्ली की जनता ने आप नेताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया है।सड़क पर बवाल काट दिया है , तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से मुंह की खानी पड़ गई है। इसी बीच अब उपराज्यपाल ने भी ऐसा एक्शन जल संकट पर लिया है कि जल मंत्री आतिशी तुरंत जेल पहुंच गई है। दरअसल जैसे ही पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट और एलजी ने नकेल कसी वैसे ही 

  • आतिशी और राघव चड्ढा ने जेल में पहुंचकर केजरीवाल से मुलाकात की है
  • केजरीवाल के साथ आप नेताओं ने जल संकट पर चर्चा की है
  • मुलाकात के बाद आतिशी ने विधायकों को जनता के बीच जाने के लिए कहा

जब हिमाचल ने भी हाथ खड़े कर दिए , तब जाकर केजरीवाल के मंत्री नेता जल संकट पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। लेकिन अभी भी लोगों की परेशानी का हल नहीं निकला है। रोजाना दिल्ली से पानी कि किल्लत की भयावय स्थिति की तस्वीरें सामने आ रही है।बच्चें बूढ़े महिलाएं सभी पानी के टैंकरों के पीछे भागते दिखाई दे रहे हैं। अब कबतक हर घर नल से जल पहुंचेगा ये सवाल बना हुआ है। वहीं जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा कि -उन्होने कहा है कि जो भी कदम उठाने की जरूरत है वह उठाए जाएं. विधायकों को अपने इलाकों में जाकर समस्या का समाधान करने की हिदायत दी है।

खैर अब भीषण गर्मी के बीच जल संकट कबतक दूर होता है ये देखने वाली बात होगी क्योंकि पानी की समस्या पर हल निकालने से ज्यादा राजनीति पर ध्यान दिया जा रहा है।खुद आम आदमी पार्टी के नेता सुप्रीम कोर्ट से मुंह की खाने के बाद भी जल संकट पर बीजेपी को घेरने से बाज नहीं आ रहे हैं,वहीं आतिशी ने केजरीवाल से मुलाकात के पहले भी बीजेपी पर ही तंज कसा और कहा कि -दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है BJP राजनीति कर रही है ये हमें समझना पड़ेगा कि दिल्ली में जो भी पानी सप्लाई होता है. वो यमुना से आता है वजीराबाद प्लांट में जो पानी आता है वो मुनर से आता है अब अगर हरियाणा पीछे से पानी छोड़ेगा तो दिल्ली के सारे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट काम करना कम कर देंगे। 

बार बार जिम्मेदार सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेता हरिय़ाणा को बता रहे हैं।जबकि हरिय़ाणा कह रहा है पानी पूरा छोड़ा जा रहा है। लेकिन आप सरकार ना तो टैंकर माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है और ना ही पानी की टूटी फूटी पाइप लाइनों को ठीक करने का काम किया जा रहा है।जिसकी वजह से आम जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।टैंकर माफियाओं को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट भी केजरीवाल सरकार पर भड़क गया है, ऐसे में एलजी को ही एक्शन के लिए आगे आना पड़ा है।दरअसल

  • दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैंकर माफियाओं पर निगरानी का निर्देश दिया है
  • LG के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है
  • मुनक नहर इलाके में दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है
  • दिल्ली पुलिस की टीम मुनक नहर के किनारे लगातार गश्त कर रही है।

दरअसल उपराज्यपाल ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि मुनक नहर से अवैध रूप से पानी कि चोरी हो रही है यह नहर बवाना के पास दिल्ली में प्रवेश करती है। जहां टैंकरों से पानी उठाकर अवैध रूप से बिक्री की जा रही है।इस बात को लेकर  उपराज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर को पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है ,यानी की अब दिल्ली में टैंकर माफियाओं पर नकेल शुरू हो गई है।

Advertisement

Related articles

Advertisement