Kadak Baat : Atishi के पोस्टर से AAP में मचा बवाल, क्या केजरीवाल के साथ मंत्री ने दिया धोखा?
जिसने पार्टी के अंदर उनकी छवि को और ज्यादा मजबूत किया, शायद इसी का प्रभाव है कि दिल्ली में जगह जगह आतिशी के पोस्टर लग रहे हैं लेकिन पोस्टर में आतिशी की फोटो है,वंदना सिंह की फोटो हैं।रौशन चौहान की फोटो है लेकिन जो पार्टी के मुखिया हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री है यानी अरविंद केजरीवाल की फोटों इस पोस्टर में कहीं से कहीं नहीं लगाई गई है.।इतना ही पोस्टर में मैसेज भी लिखा गया है कि- दिल्ली के हक के पानी के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाली आतिशी के साहस को सलाम जैसे ही इस पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, ना सिर्फ आम आदमी पार्टी में हलचल पैदा हो गई बल्कि तुरंत इस मुद्दे को बीजेपी ने लपक लिया।आतिशी वाले पोस्टर पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि -
आतिशी आम आदमी पार्टी को टेकओवर करना चाहती है इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले इस तरह के पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं।
पोस्टर में जिस तरीके से केजरीवाल की फोटो नहीं लगाई गई है, उससे तो कहा जा रहा है कि अब आम आदमी पार्टी में खेल शुरू हो गया है।क्योंकि अरविंद केजरीवाल जेल में है,सीएम की कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते।जिसको लेकर अंदर ही अंदर असंतोष की खबरें भी सामने आई है। अब इस पोस्टर ने उन खबरों को और हवा देने का काम कर दिया है, फिलहाल जिस तरीके के पोस्टर पर बीजेपी ने आप को घेरा है।उसपर अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है, वैसे भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब हैं।
केजरीवाल सिसोदिया सत्येंद्र जैन के बाद पार्टी का कोई भी वैकल्पिक चेहरा घोषित नहीं हुआ है और तो और बाहर का जिम्मा सारा केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता को दे रखा है।ऐसे में संजय सिंह जेल से बाहर आए तो उन्होंने खुद को आगे करने की कोशिश की सुनीता केजरीवाल साइड लाइन किया गया लेकिन मामला आगे तक नही चला बीच में ही अटक गया।खैर अब जल संकट पर बवाल कर आतिशी ने खुद को आगे करने की कोशिश की है जिससे खबरे उड़ने लगी है कि आतिशी केजरीवाल की जगह ले सकती है। खैर बीजेपी की तरफ से ये आरोप जोरों शोरों से लगाए जा रहे हैं।