Advertisement

Kadak Baat : कोर्ट से आया बड़ा फैसला, नतीजों से पहले Arvind Kejriwal और K. Kavitha को झटका

दिल्ली में नतीजों से पहले ही केजरीवाल और के कविता को बड़ा झटका लगा है ।कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है और दिल्ली की सातों सीटों पर केजरीवाल फंसते नजर आ रहे हैं।
Kadak Baat : कोर्ट से आया बड़ा फैसला, नतीजों से पहले Arvind Kejriwal और K. Kavitha को झटका

Kadak Baat : एक तरफ चुनावी नतीजे सभी नेताओं की धड़कनें बढ़ा रहे हैं।क्योंकि एग्जिट पोल किसी की जीत, तो कई बड़े नेता को बुरी खबर सुना रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सांसे भी अटकी हुई है। इसी बीच नतीजों से पहले जेल पहुंचे अरविंद केजरीवाल पर दोहरी मार पड़ी है।क्योंकि एक तरफ एग्जिट पोल केजरीवाल को सदमा दे गए हैं, तो दूसरी तरफ केजरीवाल की उस वक्त नींद उड़ गई जब कोर्ट ने उनके जेल पहुंचती ही न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। दरअसल अदालत ने केजरीवाल की 5 जून तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।और ED की अर्जी पर कोर्ट ने केजरीवाल की हिरासत बढ़ाई है ।

केजरीवाल और के कविता की बढ़ी न्यायिक हिरासत

जेल में सरेंडर से पहले केजरीवाल ने फिर शराब घोटाले को झूठ करार दिया।घोटाले को ना सिर्फ बीजेपी की साजिश बताया और कहा कि शराब घोटाले के कोई सबूत ही नही हैं ।बस बेवजह फंसाया जा रहा है  अब केजरीवाल से यही पूछा जाए, जब सबूत नहीं है तो कोर्ट से क्यों जमानत नहीं मिल रही है ।क्यों सिसोदिया 1 साल से ज्यादा हो गया जेल से बाहर नहीं आ पा रहे? क्यों सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ आपको 21 दिन की चुनावी राहत दी? क्योंकि हमेशा के लिए बरी नहीं किया? क्योंकि कोर्ट तो बिना सबूतों के कार्रवाई नहीं करता। सबूत हैं तभी तो बार बार सीएम साहब की न्यायिक हिरासत बढ़ रही है।


अब केजरीवाल कितना भी शराब घोटाले को झूठ बताएं,साजिश के आरोप लगाए होगा वही जो कोर्ट फैसला सुनाएगा।क्योंकि मामला कोर्ट में है ईडी सबूत भी पेश कर रही है। इन्ही सबूतों की वजह से ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि के कविता भी बुरी तरफ फंस गई है।के कविता महीनों से जेल से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है लेकिन उन्हें राहत के बदले झटका मिल रहा है।

  • केजरीवाल के साथ के कविता की भी न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है
  • के कविता की 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है
  • शराब घोटाले में प्रिंस और दामोदर को जमानत भी मिली है 

दरअसल के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन ईडी ने एक झटके में केजरीवाल औऱ के कविता का खेल बिगाड़ दिया। दरअसल बीते दिनों कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते के बाद के कविता को आरोपी के रूप में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था। के कविता के खिलाफ ईडी को तगड़े सबूत मिले हैं। इसलिए उन्हें कोर्ट ने राहत नहीं दी है,राउत एवेन्यू कोर्ट ने कहा था -अभियोजन की शिकायत, प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र के संस्करण में आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टता पर्याप्त सबूत हैं।

के कविता पर आफत बढ़ना यानी की केजरीवाल की मुश्किलें दोगुना होना है।क्योंकि के कविता की 100 करोड़ की रिश्वत में ही केजरीवाल का नाम सामने आ रहा है और ये रिश्वत ही आम आदमी पार्टी के लिए काल बनने वाली है।खैर के कविता और केजरीवाल को लग रहा था चुनावों से पहले या नतीजों से पहले जेल से बाहर आ जाएंगे।लेकिन सारी कोशिशों पर कोर्ट ने पानी फेर दिया है। खैर अब केजरीवाल के लिए दिल्ली में एक और बुरी खबर सामने आ रही है, वो है आम आदमी पार्टी की सातों सीटों पर हार। तमाम एग्जिट पोल बता रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर कमल खिलने वाला है और केजरीवाल के साथ साथ कांग्रेस भी फंसने वाली है।

Advertisement

Related articles

Advertisement