Kadak Baat : कोर्ट से आया बड़ा फैसला, नतीजों से पहले Arvind Kejriwal और K. Kavitha को झटका
केजरीवाल और के कविता की बढ़ी न्यायिक हिरासत
अब केजरीवाल कितना भी शराब घोटाले को झूठ बताएं,साजिश के आरोप लगाए होगा वही जो कोर्ट फैसला सुनाएगा।क्योंकि मामला कोर्ट में है ईडी सबूत भी पेश कर रही है। इन्ही सबूतों की वजह से ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि के कविता भी बुरी तरफ फंस गई है।के कविता महीनों से जेल से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है लेकिन उन्हें राहत के बदले झटका मिल रहा है।
- केजरीवाल के साथ के कविता की भी न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है
- के कविता की 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है
- शराब घोटाले में प्रिंस और दामोदर को जमानत भी मिली है
दरअसल के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन ईडी ने एक झटके में केजरीवाल औऱ के कविता का खेल बिगाड़ दिया। दरअसल बीते दिनों कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते के बाद के कविता को आरोपी के रूप में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था। के कविता के खिलाफ ईडी को तगड़े सबूत मिले हैं। इसलिए उन्हें कोर्ट ने राहत नहीं दी है,राउत एवेन्यू कोर्ट ने कहा था -अभियोजन की शिकायत, प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र के संस्करण में आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टता पर्याप्त सबूत हैं।
के कविता पर आफत बढ़ना यानी की केजरीवाल की मुश्किलें दोगुना होना है।क्योंकि के कविता की 100 करोड़ की रिश्वत में ही केजरीवाल का नाम सामने आ रहा है और ये रिश्वत ही आम आदमी पार्टी के लिए काल बनने वाली है।खैर के कविता और केजरीवाल को लग रहा था चुनावों से पहले या नतीजों से पहले जेल से बाहर आ जाएंगे।लेकिन सारी कोशिशों पर कोर्ट ने पानी फेर दिया है। खैर अब केजरीवाल के लिए दिल्ली में एक और बुरी खबर सामने आ रही है, वो है आम आदमी पार्टी की सातों सीटों पर हार। तमाम एग्जिट पोल बता रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर कमल खिलने वाला है और केजरीवाल के साथ साथ कांग्रेस भी फंसने वाली है।