Kadak Baat : जल संकट पर दिल्ली में 14 जगहों पर BJP का हल्ला बोल, जेल में बौखला गए Kejriwal
दिल्ली में जल संकट पर केजरीवाल सरकार फंस गई है बीजेपी ने 14 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन किया है
Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की कुर्सी कभी भी जा सकती है । क्योंकि एक तरफ आतिशी को दिल्ली की जनता ने घेर लिया है।तो दूसरी तरफ जगह जगह बीजेपी ने प्रदर्शन शुरू कर आप को संकट में डाल दिया है ।दरअसल भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी के लिए मारामारी शुरू हो गई है ।एक एक बूंद के लिए लोग तड़प रहे हैं । टैंकरों के आगे पीछे बाल्टियां लेकर दौड़ रहे हैं ।पानी की किल्लत की इतनी भयावह तस्वीरें सामने आ रही है ।देखकर हर कोई हैरान है ।लेकिन जिस दिल्ली में ये हाल हो रहा है उस दिल्ली की सरकार ने राम भरोसे सब कुछ छोड़ दिया है।
सीएम साहब जेल में बैठे हैं आधा काम तो उनकी वजह से अटका है ।और उनके मंत्री पानी की किल्लत पर राजनीति में बिजी हैं ।अपनी कमियां छोड़ । हरियाणा पर ठीकरा फोड़ना का काम चल रहा है। खैर अब बीजेपी ने 14 अलग अलग जगहों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। खाली मटके फोड़कर प्रदर्शन किया है ।आरोप लगाया कि जो सरकार टैंकर माफियाओं पर एक्शन की बात करती थी। आज उस सरकार में खुद जल बोर्ड घोटाले में चला गया। करोड़ों रुपये की घपलेबाजी कर ली गई ।
बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली में जगह जगह पर पानी की पाइपलाइन टूटी हुई है। जो पानी टूटे पाइपों के जरिए आता है । वेस्ट हो जाता है । लेकिन दिल्ली सरकार पाइप लाइनों को ठीक करवाने के बजाए । पानी के लिए दूसरे राज्यों पर ठीकरा फोड़ रही है । यही वजह है कि पहले सुप्रीम कोर्ट से मुंह की खानी पड़ी । फिर हाईकोर्ट ने आईना दिखाया। और बची कुची हालत सहयोगी कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार की खराब कर दी ।अतिरिक्त पानी छोड़ने से साफ साफ मना कर दिया। ऐसे में दिल्ली की जनता और बीजेपी ने भी केजरीवाल सरकार को चारों तरफ से घेर लिया है । बीजेपी आरोप लगा रही है जो सरकार घोटाले में बिजी हो ।वो भला कैसे दिल्ली का विकास । दिल्ली के लोगों की समस्याओं पर ध्यान दे सकती है। सबसे बड़ा आरोप तो ये लग रहा है कि जल बोर्ड घाटे में है उसकी वजह से दिल्ली में विकास कार्य ठप पड़े हैं ।
जल बोर्ड घोटाला पर ED का दावा ?
दिल्ली जल बोर्ड का ठेका बढ़ी हुई दरों पर दिया गया ।
ठेके का मूल्य 38 करोड़ था और इस पर सिर्फ 17 करोड़ रुपये खर्च किए गए ।
आरोप है कि बाकी पैसों का गबन किया गया।
इस तरह के फर्जी खर्च रिश्वत और चुनावी कोष के लिए किए गए थे।
कथित तौर पर जल बोर्ड के पूर्व मुख्य अभियंता ने एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ का ठेका दिया था।
इस घोटाले में ईडी एक्शन ले रही है कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है ।घोटाले की पोल खोलने की वजह सिर्फ एक थी ।दिल्ली में पाइपों की मरम्मत के लिए जो काम होना था। वो नहीं हुआ ।क्योंकि जलबोर्ड घोटाले में जो है ।और आधी से ज्यादा टूटी हुई पानी की समस्या इसी वजह से हो रही है ।लेकिन दिल्ली सरकार सारा ठीकरा हरियाणा पर फोड़कर बचने की कोशिश कर रही है । अब हालात बता रहे हैं कि दिल्ली का जल संकट केजरीवाल की कुर्सी पर भारी पड़ने वाला है। और अब बचने के लिए दिल्ली सरकार ने ठीकरा केंद्रीय जल मंत्री पर फोड़ना शुरू कर दिया है ।आप नेता लेटर भेजकर आरोप लगाकर रहे हैं ।कि सिर्फ जल संकट को दूर करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की ही नहीं है। बल्कि केंद्र सरकार की भी है । ऐसे में बीजेपी ने आतिशी और आप के बाकी मंत्रियों की पोल खोलने हुए पलटवार किया है।
दिल्ली पानी के लिए तरस रही है। और जल संकट पर राजनीति उफान पर है। जिससे आप नेता बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं ।अब कब इस समस्या से निजात मिल पानी है। देखने वाली बात होगी ।क्योंकि जेल से केजरीवाल ने आदेश भिवजाया है कि उनके मंत्री नेता जनता के बीच जाएं। और समस्याओं को हल करवाएं।