Kadak Baat : Akhilesh Yadav के 7 विधायकों को BJP ने सिखा दिया सबक, बागी विधायक हो गए बर्बाद !
तब बीजेपी ने भी खुशी जाहिर की तब इन 7 विधायकों को लालच आ गया कि वो अखिलेश यादव के साथ गद्दारी कर पाला बदलेंगे। तो शायद बीजेपी के साथ जाने से इन्हें कुछ बड़ा मिल जाएगा,इनका राजनीतिक करियर निखर जाएगा। लेकिन बीजेपी के लिए हैरानी तो तब हुई जब इन विधायकों वाली सीटों पर बीजेपी हार गई ,बीजेपी को फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ गया हो सकता है सपा विधायकों की गद्दारी से जनता नाराज हो गई हो या फिर इन विधायकों का दो नावों में पैर रखना इन्हें ही ले डूबा।बागी विधायकों के नाम गिनवाए तो रायबरेली के ऊंचाहार सीट से मनोज पांडे और फूलपुर की पूजा पाल का नाम सबसे आगे आता है।अब इन सपा विधायकों को ना तो बीजेपी से कोई भाव मिल रहा है। ना ही सपा और तो और अखिलेश यादव तो अब ऐसा एक्शन ने बागियों के खिलाफ ले रहे हैं। जिससे इनका राजनीतिक करियर तबाह हो जाएगा,खबर है कि
- सपा 7 बागी विधायकों के खिलाफ सदस्यता खत्म कराने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखेगी
- दल-बदल कानून के तहत बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करवाई जाएगी
- विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले या सत्र के दौरान पार्टी यह प्रक्रिया आगे बढ़ा सकती है
- 7 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव कर सपा के साथ बगावत की थी
- 7 विधायकों ने BJP का साथ दिया, लेकिन इनकी सीटों से बीजेपी भी हार गई
तो अब इन विधायकों की किस्मत का फैसला स्पीकर सतीश महाना के हाथ में है अगर सभी की विधायकी गई तो इनकी सीटों पर भी उपचुनाव होंगे और सबसे बड़ी बात तो ये है कि बीजेपी ने भी अगर उपचुनाव में इन्हें टिकट नहीं दिया।तो ये कहीं के नहीं रहेंगे. क्योंकि अभी विधानसभा चुनाव में भी 3 साल का वक्त है और सपा इनके साथ खेल करने बैठी है। खैर अब अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा कि है कि जनता इनका हिसाब करेगी, लेकिन सपा अब इन विधायकों की सदस्यता खत्म कराने पर जोर देने की तैयारी में है तो अखिलेश यादव बागियों का हिसाब किताब करने में सख्ती से जु़ट गए हैं तो चलिए ये भी बताते हैं कितने सपा के बागी विधायकों पर गाज गिरने वाली है।
सपा के 7 बागी विधायक
- ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय
- जलालपुर से विधायक राकेश पांडेय
- गोसाइगंज से विधायक अभय सिंह
- गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह
- कालपी से विधायक विनोद चतुर्वेदी
- चायल से विधायक पूजा पाल
- आशुतोष मौर्य
तो ये सपा के वो बागी है,जो अब ना घर के रहे हैं ना घाट के क्योंकि इनपर गाज गिराने की अखिलेश यादव ने भी तैयारी कर ली है और बीजेपी ने भी इन लोगों से किनारा कर लिया है।