Advertisement

Kadak Baat : बदलापुर के प्रदर्शन पर सीएम शिंदे ने किया बड़ा खुलासा, 40 से ज्यादा गिरफ्तार, 300 पर FIR

बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण मामले में पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है. दूसरी तरफ सीएम शिंदे ने प्रदर्शन पर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है।
Kadak Baat : बदलापुर के प्रदर्शन पर सीएम शिंदे ने किया बड़ा खुलासा, 40 से ज्यादा गिरफ्तार, 300 पर FIR

Kadak Baat : बंगाल की घटना से देश का गुस्सा ठंडा हुआ नहीं था कि महाराष्ट्र के बदलापुर में भी बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले ने हंगामा खड़ा कर दिया। लेकिन यहां इस केस के साथ साथ एक ऐसी साजिश के तार बुने गए जिससे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी हिलाई जा सके। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नुकसान पहुंचाया जा सके, लेकिन समय रहते सीएम और डिप्टी सीएम ने साजिश रचने वालों को पकड़ा तो विपक्ष में खलबली मच गई। क्योंकि जो खुलासा हुआ है हर कोई हैरान रह गया।

बदलापुर केस में सीएम शिंदे का चौंकाने वाला खुलासा

एकनाथ शिंदे ने खुलासा करते हुए कहा कि - बदलापुर मामले में स्थानीय लोग शामिल नहीं थे प्रदर्शन के लिए बाहर से लोग आए थे. मैंने सरकार की भूमिका स्पष्ट कर दी है. बदलापुर की जो घटना हुई वो निंदनीय है छोटी बच्चियों के साथ जो घटना हुई वो दुखद है आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. आंदोलन करने वाले लोगों ने रेल रोकी. कार्रवाई के कड़े आदेश देने के बावजूद भी रेल रोकने की वजह समझ नहीं आई. इसके पीछे विपक्ष के लोग हैं इस घटना पर राजनीति की जा रही है ये निंदनीय है यह आंदोलन आठ से नौ घंटे तक चला. स्थानीय लोग इस आंदोलन में शामिल नहीं थे बाहर से लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाया गया था।

अब समझिए क्यों इस घटना को एक दम इतना भुनाया गया। कैसे अचानक से एक दम भीड़ ईंट पत्थरों के साथ इकट्ठा हो गई। तोड़फोड़ तो मचाई ही रेल रोककर सरकार को बदनाम करने की कोशिश भी की। अब क्यों इसे साजिश कहा जा रहा है ये भी समझिए। दरअसल 8 से 9 घंटे में पूरा बवाल खत्म हो गया,अगर साजिश नहीं होती तो प्रदर्शनकारी डटे रहते, एक दम गायब नहीं होते और ना ही विपक्ष के नेता तुरंत इनके प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे। सुप्रिया सूले प्रदर्शन में शामिल थी, उनके कार्यकर्ता ऐसे नारेबाजी कर रहे थे जैसे चुनावी कैंपेन चला रहो हो। वैसे भी महाराष्ट्र में जल्द चुनाव हैं और विपक्ष को यौन शोषण के मामले को भुनाने का मौका मिल गया। विपक्ष को लगा जैसे ममता बनर्जी घिरी हैं ठीक इसी तरह शिंदे सरकार भी फंस जाएगी। और उनका चुनावी एजेंडा सेट हो जाएगा। लेकिन उद्धव, पवार और सुप्रिया सूले की साजिश का पहले ही पर्दाफाश हो गया। क्योंकि प्रदर्शनकारियों पर तेजी दिखाते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। 

पुलिस ने अबतक प्रदर्शन करने वाले 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।इतना ही नहीं प्रदर्शन करने वाले 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है ।अब जैसे ही केस दर्ज हुआ विपक्षी ने बौखलाना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयानबाजी करते नजर आए।

यौन शोषण के मामले में Fir भी दर्ज की गई। आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भी डाला गया लेकिन संजय राउत गलत जानकारी के साथ लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। खबरें फैला रहे हैं कि केस में एफआईआर ही दर्ज नहीं की गई इसलिए बवाल बढ़ा।विपक्षी के इसी झूठ पर बीजेपी ने तुरंत हंटर चलाया, सीएम शिंदे एक्शन में आए फिलहाल महाराष्ट्र में स्थिति समान्य बनी हुई है। 

फिलहाल स्थिति पर अभी भी नजर रखी जा रही है क्योंकि साजिश की तार पिछाने की शुरुआत हुई थी। तो आगे भी कोशिश की जा सकती है कि किसी तरह माहौल खराब किया जाए। लेकिन सीएम शिंदे के साथ साथ देवेंद्र फडणवीस भी माहौल खराब करने वालों को सबक सिखाने तैयार बैठे हैं। 

Advertisement

Related articles

Advertisement