Kadak Baat: रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ गुस्से में सीएम योगी, अब चलेगा बुलडोजर
गुस्से में भड़के योगी मोईद खान को दे डाली धमकी
ये कार्रवाई तब शुरू हुई है जब पीड़िता की मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगाई, तुरंत एक्शन मोड में आए सीएम योगी ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने और महिला को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रेप के आरोपी को तहत करने की पूरी तैयारी कर ली है। कलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।दोनों के खिलाफ तुरंत कारवाई न करने और मामला दर्ज करने में देरी पर कार्रवाई की गई है
इसके अलावा आरोपी के साथी सपा नेता और नगर पंचायत भरदसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।आरोप है कि इन लोगों ने देर रात जिला महिला अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार को सुलह करने की धमकी दी थी। हैरानी की बात तो ये है कि अयोध्या में रेप की घटना को अंजाम देने वाला दरिंदा सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है। हर मुद्दे पर चिखने वाले अखिलेश यादव की इस मुद्दे पर फिलहाल बोलती बंद हो गई है क्योंकि घिनौने कांड को अंजाम देने वाला उन्ही की पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है। अयोध्या में कैसे ये घटना सामने आई चलिए बताते हैं। दरअसल गैंगरेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है जहां नाबालिक से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया और फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमैल करते रहे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवति हो गई।
पीड़िता के परिजनों ने तुरंत पुलिस से इस मामले की शिकायत की। लेकिन आरोप है कि राजनीतिक प्रभार के चलते शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में हिंदू सगंठनों ने इस मामले का विरोध किया तो पुलिस एक्शन में आई। सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले राजू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। इस मामले के सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ बेहद गुस्से में हैं। विधानसभा में जब सीएम योगी ने ये मामला उठाया सपाईयों की बोलती बंद हो गई।
सीएम योगी ने साफ संदेश दे दिया है यूपी में गुंडे बदमाशों के लिए जगह नहीं है। अब जो बाज नही आएगा एनकाउंटर से राम नाम सत्य हो जाए गा। ऐसे में अगला कदन सीएम योगी का अखिलेश यादव के होश उड़ाने वाला होगा।