Kadak baat : लापरवाह अधिकारियों पर भड़के CM Yogi का सख्त एक्शन, 8 अफसरों पर गिरी गाज
यूपी में सीएम योगी ने 8 अधिकारियों पर बैठक के बाद सख्त एक्शन लिया है
CM Yogi यूपी में उपचुनाव होने है। जिन्हें देखते हुए CM Yogi हर एक कदम सख्ती से उठा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में जो कुछ देखने को मिला। वो अब दोबारा सीएम योगी रिपीट करने के मूड में नहीं है। इसलिए उन नेताओं की लिस्ट में भी बैठक के बाद तैयार कर ली है। जिन्होने चुनाव में नाकामी दिखाई। और अब उनका पत्ता काटना है। उन अफसरों पर भी गाज की तैयारी कर ली है। जिनकी लापरवाही पार्टी पर भारी पड़ी। इसी कड़ी में अब सीएम योगी ने अयोध्या के डीएम के बाद लापरवाह अधिकारियों पर और सख्त एक्शन लिया है। सीएम योगी के एक्शऩ ने यूपी में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल ।
सीएम योगी ने बाढ़ राहत में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर सख्ती दिखाई है। लापरवाह 5 ADM FR और 3 SDM से जवाब तलब किया है। आपदाओं में हुई जनहानि और क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने में लापरवाही बरतने वाले 8 अधिकारियों से जवाब तलब किया है। बाढ़ संबंधी कार्यों में लापरवाही पर कानपुर देहात के आपदा विशेषज्ञ को निलंबित कर दिया गया है। सीएम ने सभी लापरवाह अधिकारियों को दो दिनों में अपना स्पष्टीकरण शासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी लापरवाही बरतने वाले आला अफसरों को बिलकुल भी बख्सने के मूड में नहीं है। इसी के साथ जितने भी अधिकारियों से जवाब मांगा गया है अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो सीएम योगी सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को साफ साफ निर्देश है कि आपदा से हुई जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के अंदर पीड़ित को मिल जाना चाहिए। लेकिन फिर भी कुछ अधिकारी लापरवाही बरत रहे थे। सीएम योगी के आदेश की ही धज्जियां उड़ा रहे थे। लेकिन एक ही मीटिंग में सबके चिट्ठे खोलकर सीएम योगी ने एक्शन ले लिया है।
सीएम योगी की चेतावनी के बाद ना सुधरने का अंजाम अधिकारियों को भुगतना पड़ गया है। वैसे भी सीएम योगी उपचुनाव को लेकर कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में सीटें कम होने का जवाब सीएम योगी उपचुनाव में जीतकर देना चाहते हैं। और ऐसे में जो भी टांग उड़ाएंगे। वो नप जाएगा ।फिर चाहे वो कितना भी बड़ा नेता, आला अफसर क्यों ना हो। फिलहाल सीएम योगी के इस एक्शन ने यूपी में कोहराम मचा दिया है। अब अगला कदम सीएम योगी का और चौंकाने वाला होने वाला है।