Kadak Baat : यूपी में CM Yogi ने कर दिए बड़े बदलाव, अयोध्या में मच गया हड़कंप
सीएम योगी ने यूपी में फिर से बड़े बदलाव किए हैं। अयोध्या समेत तीन जिलों के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
CM Yogi : अयोध्या में जबसे सपा नेता मोईद खान की काली कारतूत पकड़ी गई है। CM Yogi सख्ती से एक्शन ले रहे हैं। पहले बिना देरी करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचे मोइद खान की कमर तोड़ गई है। फिर बेकरी पर बुलडोजर दौड़ाया और अब पुलिस वालों पर सीएम योगी ने कड़ा एक्शन लिया है। जिससे पूरे अयोध्या में हड़कंप मच गया है।क्योंकि उपचुनाव करीब है।और ऐसे में नेताओं से साथ बैठक में जो फिडबैक मिला है। उसको लेकर सीएम योगी सख्त हैं। इसी को देखते हुए।
योगी सरकार ने एक बार फिर तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है।अयोध्या पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) पंकज को हटाकर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ से एसपी (अधिसूचना) नीरज पांडेय को भी प्रयागराज में पुलिस उपायुक्त बनाया है। आशुतोष द्विवेदी को प्रयागराज कमिश्नरेट से SP अधिसूचना लखनऊ बनाया गया है।
अयोध्या में पुलिस प्रशासन में बदलाव सीएम योगी की सख्त एक्शन दिखा रहा है क्योंकि यहां जिस तरीके से सपा नेता मोइद खान का नाबालिक लड़की के साथ रेप कांड पकड़ा गया। और खबरें आईं की इस मामले में शुरुआती दौर में पुलिस प्रशासन ने ढील दिखाई ।उससे सीएम योगी काफी गुस्से में हैं। बता दें की इससे पहले भी चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इनमें से दो अफसरों को लखनऊ का डीसीपी बनाया गया था एक अफसर को एसपी क्राइम, एक अफसर को तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी की गई थी। क्योंकि अयोध्या में सीएम योगी उपचुनाव को लेकर किसी हाल में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगें।
अयोध्य़ा में लोकसभा चुनाव की हार का बदला सीएम योगी उपचुनाव में जीतकर लेना चाहते हैं। विपक्ष के साथ साथ उन विरोधियों का मुंह बंद करना चाहते हैं। जिन्होने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा सीएम के सिर फोड़ने की कोशिश की। गुटबाजी की। और ये मैसेज पहुंचाने का काम किया कि सीएम योगी को हटाया जाएगा। हालांकि सीएम योगी डटे रहे। और सख्ती से सारे फैसले लेते रहे। तो ऐसे में अब उपचुनाव में सीएम योगी कोई भी लापरवाही बरसते के मूड में नहीं है। वो कोशिश में है कि 10 की 10 सीटों पर चुनाव जीता जाए। लेकिन अयोध्या सीट 10 सीटों में से सबसे ज्यादा अहम हैं। सीएम योगी ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं सीएम योगी ने जब जब बैठकों में हार पर मंथन किया। तो अधिकारियों की मनमानी भ्रष्टाचार जैसे तमाम मुद्दे निकलकर सामने आए। जिनसे बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा तो ऐसे में अब खबर ये भी आ रही है कि। "राज्यपाल और मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा। उनकी जगह PAC, कमिश्नरेट, SDRF और विशेष सुरक्षा बल में तैनात आरक्षी और मुख्य आरक्षी को चयनित कर विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा"
सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि इनमें से अधिकतर फायरिंग टेस्ट में फेल हो गए थे। बाकियों में कुछ और कमियां भी पाई गई है। तो फिलहाल यूपी में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। जल्द ही सीएम योगी और बड़ा फैसला भी ले सकते हैं।