Advertisement

Kadak Baat : Punjab में CM Yogi लेंगे बुलडोजर का एक्शन, सीएम के बयान से भवगंत मान के उड़े होश!

सीएम योगी ने पंजाब में ताबड़तोड़ रैलिया की और भगवंत मान सरकार पर तंज कसा, कहा कि पंजाब में माफिया राज बढ़ रहा है | बीजेपी को जिताइये वो माफियाओं को खत्म करने के लिए बुलडोजर भेजेंगे

Author
01 Jun 2024
( Updated: 06 Dec 2025
09:52 AM )
Kadak Baat : Punjab में CM Yogi लेंगे बुलडोजर का एक्शन, सीएम के बयान से भवगंत मान के उड़े होश!

Kadak Baat : 1 जून को आखिरी चरण का मतदान है | जिसको लेकर पंजाब का सियासी पारा भी हाई हो गया है, क्योंकि पंजाब की 13 सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग होनी है | ऐसे में बीजेपी ने पंजाब में पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि इस बार यहां मुकाबला चौतरफा है | जो कांग्रेस-आप दिल्ली में हाथ मिलाकर चुनाव लड़ी है वो दोनों पंजाब में एक दूसरे के खिलाफ हैं | और तो और बीजपी और शिरोमणि अकाली दल भी एक दूसरे के आमने सामने हैं | ऐसे में सीएम योगी भी पंजाब में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे | इस दौरान सीएम योगी ने पंजाब में ऐसा ऐलान कर दिया जिससे ना सिर्फ गुंडे माफिया कांप उठे, बल्कि भगवंत मान और केजरीवाल भी टेंशन में गए | क्योंकि सीएम योगी ने कहा की बीजेपी को जीत दिलाइये यहां भी वो यूपी से बुलडोजर भेज देंगे |


योगी का पंजाब में धांसू ऐलान


दरअसल सीएम योगी ने लुधियाना के बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू और आनंदपुर साहिब के प्रत्याशी सुभाष शर्मा के समर्थन में रैली की थी | इस दौरान उन्होंने पंजाब में बढ़ रहे नशा, तस्करी के कारोबार और माफियाओं पर तंज कसा | खैर सीएम योगी ही नहीं उससे पहले अमित शाह ने भी पंजाब में हुंकार भरते हुए भगवंत मान को टेंशन में डाल दिया था | अमित शाह ने तो पंजाब पहुंचते ही दावा कर दिया था कि चुनाव के नतीजों के बाद मान सरकार बिखर जाएगी | साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस और आप के गठबंधन पर भी तंज कसा जो दिल्ली में है और पंजाब में नहीं है |


यह भी पढ़ें

खैर बीजेपी ने तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को घेर ही लिया है, लेकिन अपनी हरकतों की वजह से यहां इंडिया गठबंधन ने खुद अपनी किरकिरी भी करवा ली है | दरअसल दिल्ली में कांग्रेस आप गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा | लेकिन पंजाब में आप कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं | जो नेता कल तक केजरीवाल को चहेता बता रहे थे आज पंजाब में उन्हें भ्रष्टाचार पर घेर रहे हैं | पंजाब में कांग्रेस और आप की दुश्मनी पर पार्टी के नेता खुद ही नाराज चल रहे हैं | हाल ही में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने इस बात को लेकर कांग्रेस आलाकमान को घेरा भी था | कहा था कि जिनका हम लोग दिल्ली में समर्थन कर रहे उनका पंजाब में विरोध करना हमारे लिए ही नुकसान दायक होगा | इस को लेकर कांग्रेस में काफी घमासान भी हुआ लेकिन खड़गे, राहुल, सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं की इस नाराजगी पर जरा भी गौर नहीं किया | ऐसे में बीजेपी ने इन्हीं मुद्दों को मंच से उठाकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की हालत खराब कर दी है | 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें