Kadak Baat : CM Yogi के 5 धाकड़ बयानों ने मचाया तहलका, बड़े-बड़े बदमाश और माफियाओं की तोड़ी कमर
सीएम योगी के 5 धाकड़ बयानों ने देश से लेकर विदेशों तक तहलका मचा दिया है. दरअसल सीएम योगी बेटियों की सुरक्षा से लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रहते हैं. वहीं अवैध कब्जों को लेकर माफियाओं पर शिकंजा पर तेजी से कसते है इसी का नतीजा है कि यूपी में माफियाओं की कमर तेजी से बुलडोजर एक्शन लेते हुए तोड़ी गई
Yogi Adityanath : कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। ये बात जब उत्तर प्रदेश के मुखिया Yogi Adityanath की जुबान से निकलती है। तो बदमाश ही नहीं बड़े बड़े नेता राजनेता थर्र थर्र कांप उठते हैं। क्योंकि योगी आदित्यनाथ जो बोलते हैं। वो करते जरूर हैं। और जब करते हैं। तो बदमाश उठता नहीं उठ ही जाता है।
जैसे ही ये बयान योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में खड़े होकर दिया। अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी के काले दिन शुरू हो गए। सबसे पहले अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया गया। बेशक यूपी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। बल्कि कुछ बदमाशों ने ही अतीक और अशरफ का अंत किया। लेकिन एक गुंडे माफिया का यूपी से खुद ब खुद खात्मा हो गया। उसके बाद नंबर लगा मुख्तार अंसारी का। जिसके काले कारनामों का अंत हार्ट अटैक आने से जेल में हो गया।
योगी आदित्यनाथ का धाकड़ अंदाज सिर्फ गुंडे माफियाओं को ही चेतावनी देने में नजर नहीं आया हैं ।बल्कि प्रदेश में बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी सीएम योगी हमेशा सख्त रहे । इसी का नजीता है कि खुले मंच पर खुले शब्दों में सीएम योगी कहा था। कोई बहन बेटियों पर नजर उठाएगा। तो अगले चौराहे पर यमराज के हाथों पकड़ा जाएगा।
एक बात तो साफ है। नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा। यूपी की सत्ता में योगी आदित्यनाथ के आने के बाद यूपी में तस्वीर बदली है। लोगों की तक्दीर भी बदली है। दंगे फसादों पर लगाम लगी है। क्योंकि आदित्यनाथ हर अपराध पर ऑन द स्पॉट एक्शन लेते हैं। फिर चाहे बुलडोजर दौड़ाना हो। या फिर बदमाशों को मुंह खुलनावा हो। हर एक्शन धड़ाधड़ा अंजाम में लिया जाता है। यही वजह है कि अब यूपी में माफिया नहीं बल्कि महोत्सव देखे जाते हैं। उपद्रव नहीं उत्सव देखे जाते हैं।
रंगदारी ना फिरौती। यूपी अब नहीं है किसी की बपौती । योगी आदित्यनाथ साफ शब्दों में ये चेतावनी विपक्षी को आईना दिखाते हुए दे चुके हैं। साफ साफ कह चुके हैं। अब ना बुआ बबुआ का ताकत काम आएगी। ना भाई बहन की तानाशाही। अब जनता का राज चलेगा। और डबल इंजन का विकास।
सीएम योगी आदित्यनाथ के धाकड़ बयान और काम करने के अंदाज की देश ही नहीं विदेशी में भी तारीफ होती है। इसी का नतीजा है कि जनता के बीच योगी आदित्यनाथ की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। उन्हें कुर्सी से हटाना ना तो दिल्ली बीजेपी के नेताओं को बस में है। और ना विपक्ष के हाथ में उन्हें हराना है। क्योंकि योगी आदित्नाथ की नीतियों से उत्तर प्रदेश में दो बदलाव आया है। उससे जनता काफी खुश है। अपराध पर लगाम लगी है। माफियों पर नकेल कसी गई है। बहन बेटियों को सुरक्षा मिली है।