Kadak Baat : Modi के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाकर फंसी कांग्रेस, पीएम ने सिखाया सबक
अब या तो जाति में झोल है या फिर सवाल ज्यादा चुभ गया।क्योंकि अब विपक्षी नेता मोदी की शिकायत लेकर पहुंच गए हैं।एक्शन की बात कर रहे हैं, दरअसल
- कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ एक्शन की तैयारी की है
- कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम के खिलाफ एसजी के सामने विशेषाधिकार हनन की शिकायत दर्ज करवाई है
- कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के बयान के बाद शिकायत करने का फैसला किया है
- कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो शेयर कर संसदीय विशेषाधिकार के घोर हनन को बढ़ावा दिया है
- आरोप है कि सांसद ने नेता प्रतिपक्ष की जाति पूछकर चर्चा के स्तर को गिराया है
अब क्यों राहुल गांधी इतने चिढ़े हुए चलिए ये भी समझ लीजिए।दरअसल जबतक राहुल गांधी की जाति पर अनुराग ठाकुर ने सवाल किया, तबतक सब ठीक था।राहुल ने भी जवाब दिया अखिलेश ने उनके पहरेदार बनते नजर आए।लेकिन जैसे ही पीएम मोदी ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर अपने सांसद के बयान का समर्थन किया, पूरी कांग्रेस को मिर्ची लग गई।क्योंकि पीएम मोदी ने लोगों से अनुराग ठाकुर के बयान को सुनने की बात भी कही।अब जाहिर सी बात है मोदी को नाम आएगा, तो कांग्रेस को मिर्ची कैसे नहीं लगेगी।यही वजह है कि चरणजीत सिंह चन्नी बौखलाते हुए विशेषाधिकार हनन की शिकायत लेकर पहुंच गए।जयराम रमेश ने ट्वीटर पर ही बरस पड़े।तंज कसते हुए ट्वीटर पर पूरा चिट्ठा लिख डाला, कहा कि -
यह भाषण जिसे नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री अवश्य सुनने वाला बता रहे हैं इसमें इनके सांसद ने बेहद ही अपमानजनक, असंवैधानिक और निंदनीय बातें कही हैं इसका वीडियो साझा करके प्रधानमंत्री ने संसदीय विशेषाधिकार के घोर उल्लंघन को बढ़ावा दिया है।
मोदी के खिलाफ अनुराग ठाकुर के खिलाफ विपक्ष जमकर माहौल बनाने में जुटा है।सैम्पथी कार्ड खेलने में जुटा है लेकिन शायद विपक्ष के नेताओ को राहुल गांधी का बयान याद नहीं है।जो सड़क पर चिल्ला चिल्लाकर रह रहे थे मोदी की जाति ओबीसी नहीं है।
राहुल गांधी की ये जुबान कांग्रेसियों के लिए ठीक है।लेकिन अनुराग ठाकुर ने जाति पर सवाल दाग दिया,तो रोने बैठ गए ।वैसे भी अनुराग ठाकुर ने डायरेक्ट जाति के बारे में नहीं पूछा था बल्कि जाति जनगणना के राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि जिनको अपनी जाति मालूम नहीं वो जाति जनगणना कैसे करवाएंगे।
बस अनुराग ठाकुर के इसी बयान ने विपक्ष को हिलाकर रख दिया है।राहुल गांधी से ज्यादा अखिलेश यादव उछल रहे हैं।वो अखिलेश यादव जो हमेशा जातिवाद की राजनीति करते आएं हैं और जातिवाद की राजनीति करते करते उन्होने देश के सबसे बड़े सबू पर राज किया।और आज जब जाति का सवाल हो गया तो अखिलेश सबसे ज्यादा भड़क रहे थे।शायद जनाब अपनी असलियत भूल गए।
खैर असलियत सामने आने पर मुंह छुपाकर भाग निकले हैं।सवालों के जवाब नहीं बन पा रहे हैं।वैसे एक बात बता दें ये मामला सूत्रों के मुताबिक विशेषाधिकार का बनता ही नहीं है।अब आखिरी फैसला लोकसभा स्पीकर को लेना है।