Advertisement

Kadak Baat :ED ने केजरीवाल के खिलाफ पेश किए चौंकाने वाले सबूत, AAP पर गिरेगी गाज ?

दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें ईडी ने कहा कि केजरीवाल और विनोद चौहान के बीच बातचीत की चैट मिली है।
Kadak Baat :ED ने केजरीवाल के खिलाफ पेश किए चौंकाने वाले सबूत, AAP पर गिरेगी गाज ?
Kejriwal : शराब घोटाले में एक तरफ सुप्रीम कोर्ट से Kejriwal को बड़ा झटका लगा है । दूसरी तरफ ED ने सीएम साहब के घर में हड़कंप मचा दिया है । क्योंकि इस बार ED ने राउज एवेन्यु कोर्ट में शराब घोटाले को लेकर ऐसा दावा कर दिया है । जिससे केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी हैरान हो गए हैं। क्योंकि ईडी ने नए दावे से केजरीवाल की टेंशन दोगुनी हो गई है। तो चलिए बताते हैं कि आखिर कोर्ट में इस बार ईडी ने क्या धमाका किया है । 


राउज एवेन्यु कोर्ट में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर चार्जशीट पर सुनवाई हुई । 
ED का दावा है कि एजेंसी को केजरीवाल और मामले में आरोपी विनोद चौहान के बीच  हुए डायरेक्ट मैसेज के सबूत मिले हैं । 
भेजे गए मैसेज में जजों से मिलने का भी जिक्र है । 
ईडी का कहना है कि विनोद चौहान गैर कानूनी तरीके से कमाए गए रुपये को हैंडल कर रहे थे । 


तो विनोद चौहान और केजरीवाल के बीच मिली चैट शराब घोटाले में आप नेताओं को सारा खेल खराब करने वाली है । ईडी का दावा है कि इस चैट के जरिए पैसे को लेनदेन पर बहुत बड़ा खुलासा हो रहा है । तो आगे कुछ बताएं । उससे पहले ये बताते है कि । 


 शराब घोटाले में विनोद चौहान पर क्या आरोप ?

ED का आरोप लगाया था कि विनोद चौहान ने गोवा चुनावों के लिए AAP को रिश्वत पहुंचाई थी। 
आरोपी के पास से 1 करोड़ 6 लाख रुपये कैश जब्त किए गए थे। 
ED ने दावा किया था कि विनोद चौहान को पता था कि ये पैसा शराब घोटाले से अपराध की आय है। 
आरोपी ने गोवा चुनावों के लिए हवाला के माध्यम से यह पैसा पहुंचाया था। 


गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से विनोद चौहान ने पैसो के लेनदेन में अहम रोल निभाय़ा है । जिससे केजरीवाल का कनेक्शन सीधा तौर पर जुड़ रहा है ।ईडी की पूछताछ में भी विनोद चौहान ने तमाम खुलासे कर दिए हैं ।जिससे केजरीवाल बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं ।यही कारण है कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया है ।इसी को लेकर ईडी से कोर्ट ने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी किस तरह से कंपनी की परिभाषा में आती है । इस पर ईडी के वकील ने कहा कि इस्तेमाल किया गया शब्द व्यक्तियों का संघ है । राजनीतिक दल एक संस्था है व्यक्तियों का एक संघ है कई फैसलों में कहा गया है कि इस तरह का संघ बनाना अनुच्छेद 19(1)सी के तहत मिले अधिकार से जुड़ा है यानी की ईडी ने ये बता दिया कि कैसे आम आदमी पार्टी इस घोटाले में शामिल थी । अगर ईडी आप को शराब घोटाले में दोषी करार देने में सफल हो जाती है ।तो ये पहली बार होगा कि किसी राजनीतिक दल पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस चलाया जाए ।और तो और अगर पार्टी दोषी साबित हो जाती है । तो इस केस में चुनाव आयोग की एंट्री भी हो सकती है ।फिर चुनाव आयोग ना सिर्फ आम आदमी पार्टी की सदस्यता रद्द कर सकता है ।बल्कि चुनाव चिन्ह भी जब्त कर सकता है ।आने वाले दिनों में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बड़ी आफत पड़ती दिखाई दे रही है ।इसी के साथ ईडी ने कोर्ट ने खुले तौर पर कहा कि।

ED ने कोर्ट में कहा 

अरविंद केजरीवाल दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता हैं शराब घोटाले में AAP नेता और अन्य व्यक्तियों के नाम शामिल हैं।
AAP चुनाव अभियान के लिए पैसे का इस्तेमाल करने सहित कई आपराधिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल है।
ED ने सुनवाई के दौरान विजय नायर के नाम का भी जिक्र किया।
ED ने कहा कि विजय नायर का उत्पाद विभाग से कोई लेना देना नहीं था।
लेकिन वो ये कहते फिर रहे थे कि वह आम आदमी पार्टी के लिए फंड के बदले में अनुकूल प्रावधान हासिल कर सकते हैं।
ED ने ये भी बताया कि विजय नायर सीएम आवास के पास बंगले में रह रहे थे।


ED के वकील ने इस दौरान कोर्ट में अक्षय मल्होत्रा का बयान भी पढ़ा, जो पुष्टी करता है की नायर सीधे केजरीवाल को रिपोर्ट कर रहा था । इसके बाद ईडी ने समीर महेंद्रू के बयान का भी जिक्र किया । जो नायर और केजरीवाल के बीच संबंध की पुष्टी करता है.।यानी की ईडी ने बता दिया है कि कैसे नायर और समीर महेंद्रू और केजरीवाल की कड़ियां एक दूसरे से जुड़ रही है ।
Advertisement

Related articles

Advertisement