Kadak Baat : Haji Iqbal पर ED की धमाकेदार कार्रवाई से हड़कंप, 4440Cr. की संपत्ति जब्त
ED ने सहारानपुर में हाजी इकबाल की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की है 4440 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है
अपराधी चाहें कि वो योगी राज में भी फलफूल जाएंगे। तो वो हो नहीं सकता। मोदी राज में काला साम्राज्य बनाएंगे ।तो वो मुमकिन नहीं है। पीएम मोदी के तीसरी बार सत्ता संभालने ही ईडी ने पहला और धमाकेदार एक्शन लिया है । ऐसा एक्शन की यूपी के बड़े बड़े माफिया। गैंगस्टर कांप उठे हैं । अतीक अशरफ । मुख्तार के बाद बाद अब रडार पर आया है यूपी का फरार खनन माफिया हाजी इकबाल। जिसकी ईडी ने एक झटके में कमर तोड़ डाली है। दरअसल
ED ने BSP के पूर्व MLC हाजी इकबाल की तमाम संपत्तियों को अटैच किया है।
यूनिवर्सिटी की 4440 करोड़ की कीमत की इमारत और जमीन कुर्क की गई है ।
ED ने पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक अंतरिम कुर्की का आदेश जारी किया था।
इसके बाद 121 एकड़ जमीन और ग्लोकल यूनिवर्सिटी की इमारत को जब्त कर लिया।
हाजी इकबाल पर हुई इस कार्रवाई से उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया है ।वहीं ईडी ने बयान जारी करते हुए कहा कि- "ये संपत्तियां अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर दर्ज हैं, इन पर मोहम्मद इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों का कंट्रोल था । ITR में मामूली आय दिखाए जाने के बावजूद खनन फर्मों और मोहम्मद इकबाल के ग्रुप की कंपनियों के बीच बिना किसी व्यापारिक संबंध के करोड़ोंके लेनदेन मिले हैं "।
तो चलिए अब हाजी इकबाल के काले कारनामों की लिस्ट भी खोलते हैं । दरअसल मोहम्मद इकबाल, ट्रस्ट और उनके परिवार के सदस्यों की खिलाफ की गई ये कार्रवाई अवैध खनन मामले से जुड़ी है ।ईडी के मुताबिक हाजी इकबाल फिलहाल फरार है, । माना जा रहा है कि वो दुबई में है। लेकिन केंद्रीय एजेंसी जल्द ही हाजी इकबाल को ढूंढकर बाहर निकाल लाएगी ।क्यों मामला छोटा मोटा नहीं । तगड़े लेवल की धोखाधड़ी है ।
बता दें की मोहम्मद इकबाल के चार बेटे हैं ।बेटों और भाई के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं । और जेल में बंद है। इसी के साथ एक बात और बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का केस सहारनपुर में रेत खनन, पट्टों के अवैध नवनीकरण और कई खनन पट्टा धारकों, कुछ अधिकारियों और अज्ञात लोगों के खिलाफ दिल्ली में दर्ज CBI की FIR से जुड़ा है। सभी खनन फार्मों का स्वामित्व और संचालन मोहम्मद इकबाल ग्रुप के पास था ।ये फर्म सहारनपुर और आसपास के इलाकों के बड़े पैमाने पर अवैध खनन में शामिल थी। अवैध खनन के जरिए ही हाजी इकबाल में अपना काला साम्राज्य खड़ा कर लिया ।सिर्फ ईडी ही नहीं ।बल्की योगी की पुलिस भी हाजी इकबाल की कमर तोड़ चुकी है । योगी का बुलडोजर उनके घरों पर चला है।
हाजी इकबाल के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा एजेंसियां जांच कर रही है ।
हाजी इकबाल के खिलाफ गैंगस्टर समेत ताबड़तोड़ 36 मुकदमे दर्ज हैं।
इकबाल की पहले भी कई संपत्तियों पर बुलडोजर चला है और जब्त की गई हैं।
तो अभी तो ईडी की कार्रवाई की शुरुआत है ।आगे और भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता है ।हाजी इकबाल के साथ साथ इस केस में शामिल उसके करीबी भी नप सकते है।