Kadak Baat: नतीजों से चंद घंटे पहले Election Commission का धमाका, विपक्ष में भगदड़, BJP के उड़े होश
चुनाव आयोग की बड़ी बातें
- देश भर में 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया
- 31 करोड़ 20 लाख महिलाओं ने वोट डाला, वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
- 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव रहा
- मतदान के बाद संभावित हिंसा को रोकने के लिए बंगाल, यूपी सहित कई राज्यों में सुरक्षा बलों को तैनात किया
- इलेक्शन के दौरान डीप फेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार की गई बनावटी सामग्री की समस्या पर नियंत्रण किया
- निर्वाचन आयोग ने 95-98 फीसदी परियोजनाओं में अर्जियां मिलने के 48 घंटे के अंदर अनुमति दी
- लोकसभा चुनाव के लिए करीब 4 लाख वाहनो, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया
- 2024 में आम चुनाव में केवल 39 पुनर्मतदान हुआ जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे
- जम्मू कश्मीर में चार दशकों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ
- चुनाव के दौरान नकदी, मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुएं, ड्रग्स और शराब सहित 10 हजाह करोड़ रुपये जब्त किए
- कोई ऐसा नहीं जिसका हेलिकॉप्टर चेक ना हुआ हो. चाहे केंद्रीय मंत्री हो या फिर किसी पार्टी का अध्यक्ष
चुनाव आयोग ने साफ शब्दों में बताया कि कैसे इस बार सख्ती और नियमों के साथ चुनावों को पूरा करवाया गया। सभी दलों के नेताओं पर पैनी नजर रखी गई है। इसी का नतीजा है कि चुनावों में भारी मात्रा में अवैध सामान और नकदी भी जब्त की गई। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ये जानकारी भी साझा की मतगणना को लेकर क्या तैयारियां हैं चुनाव आयोग ने आगे बताया कि
- इस बार फिर बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू की जाएगी
- चुनाव आयुक्त ने मतगणना में किसी प्रकार की हेराफेरी की संभावना से इनकार किया
- चुनाव आयोग ने कहा मतगणना केंद्रों पर उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
- भारतीय चुनावों की प्रणाली ऐसी है कि इसमें चुनाव के बाद भी जांच की गुंजाइश होती है
- कई दलों के प्रतिनिधिमंडलों की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों को हल किया जाएगा
देश में चुनावी इतिहास में ये शायद पहली बार है जब चुनाव आयोग ने चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पक्ष के भी और विपक्ष के भी सभी सवालों का जवाब दिया है। उन लोगों को भी आईना दिखाया.. जो बेवजह का माहौल बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे.. इन्ही में से एक नाम है कांग्रेस नेता जयराम रमेश का। जयराम रमेश ने अमित शाह पर 150 जिला मजिस्ट्रेटों को फोन करने का आरोप लगाया। झूठ फैलाया ।अब चुनाव आयोग ने जयराम रमेश के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। चलिए जाते जाते चुनाव आयोग ने कैसे कांग्रेस की बोलती बंद कर दी। जयराम रमेश के बयान पर तंज कसा।