Kadak Baat : पूर्व मंत्री ने खोला Kejriwal का चौंकाने वाला राज, सामने आ गया एक और बड़ा घोटाला
बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार आनंद ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और कहा है कि आप सरकार में दलित कल्याण फंड में भी घोटाला हुआ है।
Arvind Kejriwal : जेल में इस वक्त Arvind Kejriwal सिर पकड़कर रो रहे हैं। क्योंकि एक तरफ ईडी ने धमाका कर पूरी आम आदमी पार्टी को हिला दिया है। वो नोट जज साहब के सामने रख दिए हैं जिन्होने केजरीवाल का काला राज खोला। दूसरी तरफ आप के पूर्व मंत्री ने केजरीवाल के घर का ऐसा राज खोला है। जिसे सुनकर ना सिर्फ लोग हैरान हैं बल्कि जांच एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गई है। क्योंकि पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने खुलासा कर दिया है कि कैसे हर एक काम की रणनीति केजरीवाल के घर पर बनाई जाती थी।
इसके साथ ही बीजेपी में शामिल होते ही राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी के एक और घोटाले का खुलासा कर दिया है।दरअसल राजकुमार आनंद ने केजरीवाल पर दलितों के साथ धोखा और छल करने का आरोप लगाया है और खुलासा किया कि। वो केजरीवाल सरकार में मंत्री थे लेकिन दलितों का कोई काम नहीं हो पा रहा था वो लगातार दलितों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर केजरीवाल के पास जाते थे लेकिन दलितों का काम करने में उनकी रुचि नहीं है। दिल्ली में दलित कल्याण फंड में भी घोटाला किया गया, इसलिए उन्होने केजरीवाल सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।यहां तक की दलितों के नाम पर दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बावजूद केजरीवाल ने एक भी दलित को राज्यसभा सांसद नहीं बनाया"।
तो राजकुमार आनंद ने केजरीवाल सरकार में दलित कल्याण फंड में घोटाले का बड़ा आरोप लगाकर केजरीवाल को बड़ा झटका दे दिया है। क्योंक अगर इस मामले में शिकायत उपर तक जाती है। और जांच शुरू हो जाती है। तो केजरीवाल फिर से फंस सकते है। ठीक वैसे ही जैसे अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड में घोटाला करने पर शिकंजा कसा गया है। अमानतुल्लाह खान पर भी वक्फ बोर्ड के फंड में हेराफेरी करने। वक्फ बोर्ड की जमीन का दुरुपयोग करने। गलत तरीके से भर्ती कराने का आरोप है। जिसकी जांच में तमाम सबूत जांच एजेंसी जुटा चुका है। अमानतुल्लाह खान पर शिकंजा कसा हुआ है। और अब दलित कल्याण फंड में इसी तरह के घोटाले की बात राजकुमार आनंद ने बोल दी है। और ये आरोप सच भी साबित हो सकते हैं। क्योंकि राजकुमार आनंद आम आदमी पार्टी में मंत्री थे।और सरकार की हर बैठक। हर फैसले में शामिल भी होते थे ।तो जाहिर सी बात है अंदर का राज वो अच्छे से जानते होंगे। तो राजकुमार आनंद के आरोप केजरीवाल के लिए घातक साबित हो सकते हैं। बता दें कि
राजकुमार आनंद ने AAP छोड़कर BSP ज्वाइन की और अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
राजकुमार की पत्नी वीणा आनंद भी AAP छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
AAP विधायक करतार सिंह तंवर, पार्षद उमेद सिंह फोगाट, AAP नेता रत्नेश गुप्ता सहित कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं।
सिर्फ राजकुमार आनंद ने ही आम आदमी पार्टी पर आरोप नहीं लगाए हैं। बल्कि करतार सिंह तंवर ने भी केजरीवाल की जमकर पोल खोली है। विधायक करतार सिंह तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ।
"भ्रष्टाचार के नाम पर सत्ता में आने वाले आज खुद भ्रष्टाचार कर रहे हैं इन्होने दिल्ली को नरक बना दिया है। और दिल्ली की जनता के विश्वास और भरोसे को तोड़ा है"।
तो आप छोड़ने वाले नेता केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर जमकर हल्ला बोल रहे हैं। और खुलासा कर रहे हैं कि घोटालों की वजह से पार्टी फंस चुकी है। जनता ने आप को नकार दिया है। आप नेता जहां जाते हैं। मुंह की खाते हैं। इसलिए नेता अब अपना अलग रास्ता अपना रहे हैं।