Kadak Baat : दिल्ली में CM Yogi ने Nitin Gadkari से कर दी बड़ी मांग, यूपी को मिलेगा तोहफा
दिल्ली में सीएम योगी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की है। यूपी के कई मुद्दों पर बातचीत की ।
Yogi Adityanath : यूपी में खबरें जोर पकड़ रही थी। कि Yogi Adityanath को हटाया जाएगा। नया मुख्यमंत्री आएगा। लेकिन सीएम योगी ने सख्ती से ऐसा मोर्चा संभाला। दिल्ली तक कोहराम मच गया। इस बीच एक बार फिर सीएम योगी दिल्ली पहुंचे। लेकिन इस दौरान सीएम योगी की ना सिर्फ पीएम मोदी से मुलाकात हुई। बल्कि नितिन गडकरी से मुलाकात में कई बड़े फैसले लिए गए। अब समझिए नितिन गडकरी और पीएम मोदी के साथ योगी की अचानक ये मुलाकात कई मायनों में अहम है। क्योंकि नितिन गडकरी ही थे। जिन्होने यूपी की सियासी उथलपुथल में योगी के सुर में सुर मिलाए थे। एक झटके में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को उनकी लाइन में ला दिया था। यानी दिल्ली में अगर योगी की कोई ढाल बना तो वो हैं नितिन गडकरी। इस बीच अब ।
योगी आदित्यनाथ दिल्ली में भारत मंडप में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। सीएम योगी ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार की मांग रखी । सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय औसत के स्तर पर लाने के लिए 11 हजार 500 किमी और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने होंगे। नितिन गडकरी ने सीएम योगी को आश्वस्त किया कि यूपी में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार की प्रक्रिया को थमने नहीं दिया जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि प्रोजेक्ट में आने वाली अड़चन का समयबद्ध ढंग से निपटारा किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए किसी भी विभाग की जमीन को निशुल्क दिया जाएगा। सीएम योगी ने बताया कि साल 2017 में प्रदेश में 8364 किमी लंबे कुल 48 राष्ट्रीय राजमार्ग थे, 2024 में इनकी संख्या बढ़कर 93 हो गई।
सीएम योगी ने यूपी के विकास के रोडमैप पर नितिन गडकरी से बातचीत की। ताकी कहीं पर भी कोई कमी ना रह जाए। सिर पर उपचुनाव है। कहा जा रहा है कि उसकी रणनीति को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने बाचतीच की है। क्योंकि किसी भी हाल में योगी 10 की 10 सीटें जीतना चाहते हैं। इन सीटों में सबसे ज्यादा अहम है अयोध्या की मिल्कीपुर सीट। यहां लोकसभा में सपा जीती और बीजेपी हारी है। तो उपचुनाव में सीएम योगी की कोशिश है कि जीत पक्की की जाए। यही वजह है की सीएम योगी ने हार पर मंथन के लिए एक के बाद एक बैठक की। और कारण जानने के बाद एक्शन लिया। तमाम बदलाव करने के बाद ही सीएम योगी यूपी पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि सीएम योगी की पीएम मोदी से अलग से भी मुलाकात हो सकती है। इस मुलाकात में सीएम योगी यूपी के हालातों पर फाइनल रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंप सकते हैं। वैसे भी नितिन गडकरी से सीएम योगी ने कई मुद्दों पर गहनता से बातचीत की है। और कहा जा रहा है कि इस मीटिंग से सीएम योगी काफी खुश नजर आए। इसी का नतीजा है कि सीएम योगी ने खुद ट्वीट कर नितिन गडकरी से मुलाकात की तस्वीरें साझा की। और लिखा कि।
"आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुआ।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन व माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में उच्च गुणवत्ता के राजमार्गों का निर्माण हो रहा है। हमारा प्रदेश 'एक्सप्रेस-वे प्रदेश' बनने की दिशा में सतत गतिमान है "
खैस जिस तरह से खबरें तूल पकड़ रही थी। दिल्ली में बैठा आलाकमान योगी आदित्यनाथ को दरकिनार करना चाहता है। मोदी शाह योगी को हटाना चाहते हैं। लेकिन इन तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि ऐसा बिलकुल नहीं है। बल्कि सीएम योगी की उत्तर प्रदेश की राह को आगे बढ़ाएंगे। और जिस तरीके से सीएम योगी यूपी के विकास के लिए सख्त तरीके से कदम उठा रहे हैं। मांगों को लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। सीएम योगी के काम करने का यही अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।