Advertisement

Kadak Baat : जेल प्रशासन ने खोला केजरीवाल का काला राज, मुंह छुपाने लगे आतिश-संजय सिंह

केजरीवाल के वजन घटने के आरोपों पर जेल प्रशासन ने बड़ा खुलासा किया है. और कहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से किया गया दावा झूठ है।
Kadak Baat : जेल प्रशासन ने खोला केजरीवाल का काला राज, मुंह छुपाने लगे आतिश-संजय सिंह

Kadak Baat : एक कहावत है झूठ की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती ये बात आतिशी, संजय सिंह, और सौरभ भारद्वाज शायद समझते नहीं है। तभी तो माइक संभालते हैं जेल में बंद अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल पर झूठ फैला जाते हैं। लेकिन इस बार आतिशी-संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने झूठ बोलने की हद ही पार कर दी।आतिशी-संजय सिंह को झूठ फैलाना इतना महंगा पड़ा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने वक्त रहते ही सबक सिखा दिया। जिससे आप नेता मुंह छुपाकर भागने को मजबूर हो गए है, दरअसल संजय सिंह के बाद आतिशी ने शोर मचाया की जेल में केजरीवाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है। उनका ब्रेन डेमेज हो सकता है हार्ट अटैक आ सकता है, किडनी खराब हो सकती है जैसे ही माहौल बना तुरंत जेल प्रशासन ने लेटर जारी कर आप के दावों का सिरे से खारिज कर दिया।

जेल ने खोला केजरीवाल का ‘घिनौना’ राज

जेल प्रशासन ने कहा कि -अरविंद केजरीवाल का वजन वास्तव में 2 किलो कम हुआ है और उन्होने ऐसा जानबूझकर किया है. अरविंद केजरीवाल खाना कम खा रहे हैं. 1 अप्रैल को जब पहली बार केजरीवाल जेल पहुंचे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था। 8 और 29 अप्रैल को उनका वजन 66 किलोग्राम दर्ज किया गया था। अंतरिम जमानत पर जिस दिन जेल से बाहर निकले उनका वजन 64 किलोग्राम था। 21 दिनों तक बाहर रहने के बाद 2 जून को जब वापस लौटे तो वह 63.5 किलोग्राम के थे। 14 जुलाई को उनका वजन 61.5 किलोग्राम था। वास्तव में उनका वजन 2 किलो ही कम हुआ है।

तिहाड़ जेल के लेटर में केजरीवाल के वजन की एक दिन की डिटेल दी गई है और  साफ साफ बताया है कि केजरीवाल का वजन वो जानबूझकर घटा रहे हैं। 8 किलो नहीं बल्कि 2 किलों वजन घटा है, 3 जून से ही वो अक्सर घर से आया खाना लौटा देते हैं।खुद जानबूझकर केजरीवाल ऐसा कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी इसका ठीकरा भी बीजेपी के सिर फोड़ रही है।ताकी इस मुद्दे पर भी राजनीति कर सकें लेकिन एक झटके में ही सारा काला चिट्ठा बाहर आ गया तो कैसे आतिशी ने केजरीवाल को गंभीर होने की आशंका जताकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। 

तो आम आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि केजरीवाल का 70 किलो वजन था जो अब घटकर 61.5 किलो रह गया है। खैर आम आदमी पार्टी का इस तरह बवाल मचाना पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले आतिशी सौरभ भारद्वाज से लेकऱ सुनीता केजरीवाल तक ने केजरीवाल के वजन को लेकर महौल बनाया। शुगर लेवल बढ़ने की बात कहकर केजरीवाल को गंभीर बीमारी की आशंका तक जता दी थी। बीजेपी पर सवाल उठाया मोदी सरकार के साथ साथ जेल प्रशासन के खिलाफ झूठ फैलाया, लेकिन आप नेताओं को उस वक्त मुंह की खानी पड़ गई।जब खुद जेल प्रशासन ने लेटर जारी किया बताया कि जेल में रहकर केजरीवाल का सिर्फ 2 किलो वजन घटा है। खैर ये सब सीबीआई की सख्ती के बाद हुआ है।क्योंकि ईडी केस में अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने पेंच फंसाया औऱ केजरीवाल जेल से बाहर नहीं निकल पाए। इसलिए आम आदमी पार्टी खिसियानी बिल्ली खंबा वाला हाल कर रही है, बेवजह का माहौल बनाकर खुद ही फंस गई है।

Advertisement

Related articles

Advertisement