Advertisement

Kadak Baat : पानी संकट के लिए सुप्रीम पहुंच में Kejriwal सरकार, Atishi के घेराव से मचा बवाल

Kadak Baat : दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है। केजरीवाल सरकार ने इसके लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। और इसके लिए आप सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है याचिका लगाई गई है।
Kadak Baat : पानी संकट के लिए सुप्रीम पहुंच में Kejriwal सरकार, Atishi के घेराव से मचा बवाल
Kejriwal : भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है। स्थिति सुधरने की बजाए बिगड़ती जा रही है। लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी के संकट की भयावह तस्वीरें दिल्ली की हर गली से सामने आ रही है। कोई प्यास बुझाने के लिए टैंकरों के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है। तो कोई एक एक बाल्टी पानी के लिए एक दूसरे से उलझता दिखाई दे रहा है। बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी के हाथों में बाल्टियां  लेकर भीषण गर्मी में दौड़ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि मुश्किल से टैंकर पहुंचता है। लेकिन उसमें भी पानी पूरा नहीं भेजा जाता। और दूसरी तरफ Kejriwal सरकार समस्या का हल निकालने के बजाए। हरियाणा सरकार पर ठीकरा फोड़ने बैठ जाती है।हर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भागने वाली आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर पानी के मसले को हल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 




एक तरफ हरियाणा सरकार आरोपों को खारिज कर रही है। कह रही है कि यमुना में जरूरत से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है  तो दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार का आरोप है कि दिल्ली में जल संकट के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि हरियाणा से दिल्ली में यमुना का पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। और दिल्ली यमुना पर ही निर्भर रहती है।  ऐसे में केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट से मांग करेगी की हरियाणा सरकार को कोर्ट पानी छोड़ने का आदेश दे।



अब सवाल ये है कि क्या इनके आरोप प्रत्यारोप के चक्कर में दिल्ली की जनता मरती रही। क्या दिल्ली की जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरसती रही। क्या सिर्फ दिल्ली के पानी के लिए हरियाणा ही जिम्मेदार है। क्या दिल्ली सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। अब ऐसे में बूंद बूंद के लिए तरसते दिल्ली के लोगों ने अब जल मंत्री आतिशी के घर का घेराव किया है। महिलाओं ने मटका लेकर आतिशी के घर के बाहर प्रदर्शन किया। खाली मटकों को फोड़ा। और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की है। 


लेकिन इस दौरान ने आतिशी घर से बाहर निकलकर सामने आई। ना लोगों से बातचीत की। क्योंकि पता है जवाब सरकार के पास होगा नहीं। ऐसे में परेशान और दोगुनी हो जाएगी।जनता यहां त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। और केजरीवाल साहब दिल्ली को छोड़ पंजाब में रैलियां कर रहे हैं। वहां के लोगों से फ्री बिजली फ्री पानी के वादे कर रहे हैं। लेकिन जहां फ्री का लॉलीपॉप दिया है। वहां पूरा नहीं कर पा रहे हैं। खैर अब दिल्ली के लोगों ने सड़कों पर आकर  पानी ना मिलने पर हल्ला बोल दिया है।लेकिन ऐसे में आतिशी मीडिया के सामने बैठकर नए नए ऐलान और कर रही हैं कह रही हैं कि अगर कोई पानी वेस्ट करना। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खैर अब देखने वाली बात होगी की सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर क्या सुनवाई करता है। क्या सुप्रीम कोर्ट के जरिए दिल्ली की पानी की समस्या का हल निकल पाएगा या नहीं। क्योंकि केजरीवाल सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं।और पानी के लिए राजनीति पर और उतर आए हैं। और अब ये राजनीति ही आम आदमी पार्टी को महंगी पड़ने वाली है।
Advertisement

Related articles

Advertisement