Kadak Baat : CBI की गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में गिड़गिड़ाए Kejriwal, खराब हो गया पूरा खेल
केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत को हाईकोर्ट में चुनौती दी है
Kejriwal : शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई की सख्ती से Kejriwal की हालत खराब होती जा रही है। एक तरफ ईडी नए नए सबूत लाकर केजरीवाल के जेल से बाहर आने के सारे रास्ते बंद कर रही है। तो दूसरी तरफ सीबीआई ने कोर्ट में जज के आगे धमाका कर दिया है। जिससे छुटते ही जज साहब ने केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।निचली अदालत का फैसला सुनते ही केजरीवाल की हालत खराब हो गई है। अब जनाब छुटते ही सीबीआई और निचली अदालत की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंच गए हैं।दरअसल ।
केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौत दी है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले को भी HC में चुनौती दी है।
निचली कोर्ट के उस आदेश को भी चुनौती है जिसमें CBI को 3 दिनों की कस्टडी सौंपे जाने के दौरान कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लीगल बताया था।
दरअसल ईडी के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को कोर्ट से गिरफ्तार किया। पहले तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा ।सीबीआई ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उसके बाद कोर्ट ने सीबीआई केस में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया । बस यहीं से केजरीवाल की कहानी खराब हो गई। और सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर फैसला टल गया। इसी बेचैनी में केजरीवाल हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।खैर हाईकोर्ट से पहले ही केजरीवाल को मुंह की खाली पड़ी थी।
क्योंकि राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत पर स्टे लगाने वाला हाईकोर्ट ही था। ED के सबूतों से हाईकोर्ट पहले ही हैरान है।ऐसे में अब अगर हाईकोर्ट में केजरीवाल की दलील पर सीबीआई विरोध करती है। सीबीआई अपने सबूत पेश करती है ।तो केजरीवाल को राहत की उम्मीद कम है ।क्योंकि सीबीआई के सबूत बहुत कुछ खुलासा कर रहे हैं।
सीबीआई के सबूतों में 100 करोड़ के खेल, गोवा चुनाव में हवाला के जरिए 45 करोड़ के खेल के सबूत शामिल हैं। तो ऐसे में अब कोर्ट में सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ मिले सबूतों का जखीरा पेश करने की तैयारी कर ली है। जिससे अब एक बार फिर हाईकोर्ट में केजरीवाल फंसने वाले हैं। जब फंसेंगे तो आम आदमी पार्टी के नेता सीबीआई ईडी की कार्रवाई को फिर से बीजेपी की साजिश बताएंगे माहौल बनाएंगे। लेकिन अब आम आदमी पार्टी माहौल बनाए। बवाल पर उतर आए कुछ होने वाला नहीं है।