Advertisement

Kadak Baat : वित्तमंत्री पर माताजी वाला कमेंट कर फंस गए खड़गे, स्पीकर ने कर दी बोलती बंद

संसद में बजट पर चर्चा के दौरान वित्तमंत्री पर कमेंट करना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को महंगा पड़ गया
Kadak Baat : वित्तमंत्री पर माताजी वाला कमेंट कर फंस गए खड़गे, स्पीकर ने कर दी बोलती बंद
Mallikarjun Khargeभरी संसद में कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge की जुबान ऐसी फिसली। कि जनाब ने पूरी कांग्रेस की खिल्लियां ही उड़वा दी। और तो और स्पीकर ने एक झटके में खड़गे की बोलती ही बंद कर दी।जिससे मौके पर ठहाके मारकर सांसद हंसने को मजबूर हो गए। दरअसल हुआ ये कि बजट पर दोनों सदनों में चर्चा चल रही थी ।तभी वित्तमंत्री ने बजट की सारी खूबियां गिनवाई। लेकिन मोदी सरकार के बजट को विपक्षी दल हजम नहीं कर पाए।और तुरंत जवाब देने के लिए खड़गे साहब खड़े हो गए।


जोश में होश ही खो बैठे। जुबान ऐसी फिसली की शब्दों की मर्यादा भूलते हुए वित्त मंत्री को माताजी बोलने में एक्सपर्ट हैं। कहकर संबोधित कर दिया। बात आगे बढ़ती उससे पहले ही खड़गे को सभापति ने तुरंत कोट दिया। और कहा कि वो माताजी नहीं आपकी बेटी की बराबर हैं। 

खड़गे की जुबान फिसलने पर उनके पीछे बैठे विपक्षी सांसद जोरों शोरों से ठहाके मार रहे थे। लेकिन उसके बाद निर्मला सीतारमण ने जो जवाब दिया। सबकी हंसी रुक गई। क्योंकि निर्मला सीतारमण ने छुटते ही कांग्रेस को आईना दिखाया। और कहा कि  "बजट के भाषण में हर राज्य का नाम लेना संभव नहीं है।मैं उदाहरण के लिए महाराष्ट्र को लेती हूं. बजट में कैबिनेट ने वधावन में बंदरगाह बनाने का फैसला किया है। क्या महाराष्ट्र को नजरअंदाज किया गया क्योंकि उसका नाम नहीं लिया गया? उस परियोजना के लिए 76,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है"

विपक्ष के आरोप को अपमानजनक बताते हुए सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी पर जानबूझकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाए। और यूपीए के कार्यकाल को भी याद दिला दिया। निर्मला सीतारमण ने बोलना शुरू किया तो कांग्रेसियों के हाथ पांव फूल गए। तो चलिए संसद में कैसे मोदी सरकार के बजट से खड़गे बुरी तरह बौखला गए।उनका बयान सुनवाते हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement