Kadak Baat : Mohan Bhagwat की सुरक्षा में लेकर गंभीर हुई Modi सरकार, Z+ सिक्योरिटी में किया इजाफा
RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ाई गई है.मोहन भागवत को पीएम मोदी, अमित शाह जैसी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। उनकी Z+ सिक्योरिटी के ASL यानी एडवांस सिक्योरिटी लाइजन में अपग्रेड किया गया है।
लोकसभा चुनाव के बाद से Modi सरकार और RSS के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। नतीजे आए तो RSS ने बीजेपी के कुछ नेताओं के रवैये पर सवाल उठाए।सियासी उथलपुथल के बीच RSS और बीजेपी नेताओं के बीच कई दौर की बैठकें हुई ।सब कुछ ठीक होने की खबरें भी आई। लेकिन ऐसे में ही रातोंरात मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया। दरअसल मोदी सरकार ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया। और उनकी इजाफा करने का ऐलान किया। दरअसल
मोहन भागवत की Z+ कैटेगरी सिक्योरिटी को अपग्रेड किया गया है।
भागवत की सुरक्षा को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL )में अपग्रेड किया गया है।
एडवांस सिक्योरिटी लाइजन की सुरक्षा पीएम, गृहमंत्री औ राष्ट्रपति जैसे नेताओं को दी जाती है।
मोहन भारत की सुरक्षा की समीक्षा के बाद गृहमंत्रालय ने इसका फैसला लिया है।
पीएम मोदी अमित शाह जैसी हाईप्रोफाइल सिक्योरिटी मोहन भागवत को दी गई है। मोहन भागवत अब ASL सुरक्षा घेरे में रहेंगे। चलिए अब ये बताते हैं कि आखिर क्या होती है ASL सिक्योरिटी, Z प्लस सिक्योरिटी से ये कैसे अलग है।
क्या है ASL सिक्योरिटी ?
ASL सिक्योरिटी को भारत में सबसे तगड़ा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल माना जाता है।
इस तरह का प्रोटोकॉल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जैसे चुनिंदा नेताओं को मिला है।
ASL यानी एडवांस सिक्योरिटी लाइजन के तहत अब RSS प्रमुख मोहन भागवत जहां भी जाएंगे वहां पहले से CISF की एक एडवांस टीम जाएगी।
CISF की एक एडवांस टीम वेन्यू से लेकर तमाम इंतजामों का रिव्यू करेगी । स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग करेगी।
CISF की एक एडवांस टीम के साथ IB भी मौजूद रहेगी।
इस मीटिंग में वेन्यू, मंच, आयोजक, एंट्री, एग्जिट जैसे तमाम प्वाइंट्स पर बात होगी।
एडवांड टीम की हरी झंडी के बाद ही भागवत कार्यक्रम में जाएंगे।
एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) में कई और प्रोटोकॉल शामिल हैं।
प्रोटोकॉल के तहत मोहन भागवत बुलेट प्रूफ कार से ही चलेंगे।जो कम्युनिकेशन डिवाइसेज और दूसरी सुविधाओं से लैस होगी।
अगर कहीं हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी है तो खास चॉपर से ही ट्रैवल करेंगे।
ASL प्रोटोकॉल के तहत उनके कार्यक्रम का रिहर्सल भी किया जाएगा।
CISF के अलावा जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस, हेल्थ डिपार्टमेंट तक की टीम रिहर्सल में मौजूद रहेगी।
पीएम मोदी वाली सिक्योरिटी अब मोहन भागवत को दी गई है।अब सवाल ये है कि आखिर क्यों उनकी सिक्योरिटी में अचानक इजाफा किया गया। चलिए ये भी बताते हैं।दरअसल गृहमंत्रालय ने IB की तरफ से जारी इनपुट के बाद भागवत की सुरक्षा बढ़ाई है सूत्रों के मुताबिक RSS प्रमुख को कट्टरपंथी इस्लामी सगंठन समेत कई और संगठनों के निशाने पर माना जाता था। इसलिए उनकी सुरक्षा को अपग्रेड किया गया है।